आधुनिक विश्व के लिये पथ प्रदर्शक बनेगा योग: राजेश

आधुनिक विश्व के लिये पथ प्रदर्शक बनेगा योग: राजेश

अतुल राय
वाराणसी। अंतर्राष्टीय योग दिवस पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने योगाभ्यास किया।बीडीओ हरहुआ ने योगाभ्यास के प्रमुख योगासन स्वयं करके विभिन्न शारीरिक समस्याओं में अलग—अलग योगासनों के लाभ की जानकारी दी। तितली आसन, सिंह मुद्रासन, तिर्यक आसन, प्राणायाम, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम करके दिखलाया। बीडीओ ने कहा कि वर्तमान युग में आधुनिक विश्व को रोगमुक्त होने के लिए योग पथ प्रदर्शक बनेगा। योगाभ्यास कार्यक्रम में ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़, एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, रवीन्द्र यादव लेखाकार, मृत्युंजय सिंह लेखाकार, जय प्रकाश, चंद्रबली राम, संजय गुप्ता, गौरव विश्वकर्मा, अंजनी श्रीवास्तव, अमितेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र पटेल, दिनेश राजभर, संजय यादव, शुभम साहनी, शामिल रहे।
इसी क्रम में राजेश्वरी बालिका इंटर कालेज हरहुआ में प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं संग योगासन का जीवन मे महत्व सहित कई आसन करके उसे अपनाने पर जोर दिया। कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रष्तिका व प्राणायाम किया। हरहुआ ब्लाक के उदयपुर ग्राम पंचायत में एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित परियोजना द्वारा प्रशिक्षक सुनील ‘योगी’ ने विविध तरह के योगाभ्यास कराया। अधिवक्ता प्रिंस चौबे एवं प्रधान सुधधु ने ग्रामीणों व युवाओं को जीवन में शामिल करने पर जोर दिया। रामचरण, बच्चे लाल, दिनेश, अजीत, नन्दिनी, जिज्ञासा, बसंती व कमलेश शामिल रहे। अन्य ग्राम पंचायतों में भी योग का कार्यक्रम कराया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent