तेजस टूडे ब्यूरो
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में विश्व वन्य जीव दिवस 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां अदिति शर्मा निदेशक नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, डा० उत्कर्ष शुक्ला उप निदेशक, दिनेश बडोला क्षेत्रीय वनाधिकारी के साथ प्राणी उद्यान के कर्मचारी उपस्थित रहे। विश्व वन्य जीव दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बाल गृह शिशु एवं प्राणि उद्यान के आस-पास स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 150 बच्चों को प्राणि उद्यान लखनऊ द्वारा निःशुल्क भ्रमण कराया गया एवं बालरेल की सैर करायी गयी। विश्व वन्य जीव दिवस पर आये बच्चों द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण करते हुए वन्य जीवों को देखकर काफी खुश नजर आये। बच्चे जब प्राणि उद्यान की बालरेल की सवारी कर रहे थे तो वह काफी उत्साहित थे। बच्चों ने बताया कि वह प्रथम बार प्राणि उद्यान का भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ है। बच्चों के साथ आये अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा निदेशक प्राणि उद्यान को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने सभी बच्चों को आकर्षक उपहार वितरित करते हुए विश्व वन्य जीव दिवस की शुभकामना दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।