मुस्ताक आलम
वाराणसी। मिर्जा मुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पर बुधवार को एनएचआई की टीम मौके पर पहुंचकर सर्विस रोड का निर्माण करवाना शुरू किया था कि इसी दौरान ठठरा निवासी त्रिलोकी नाथ मिश्रा व विजय मिश्रा अपने परिवार के साथ सर्विस रोड निर्माण पर पहुंचकर जेसीबी के आगे बैठ गये। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण कार्य में बाधा डालने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राजा तालाब अमृता सिंह, प्रभारी निरीक्षक मिर्जा मुराद सुनील दत्त दुबे पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गये। निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले त्रिलोकीनाथ मिश्रा व विजय मिश्रा को काफी समझा-बुझाकर निर्माण कार्य शुरू करवाने का प्रयास किया परंतु लोग प्रशासन की बात मानने से इंकार कर दिये। उसके बाद प्रशासन ने जबरन लोगों को सड़क से हाथ-पैर पकड़कर एक तरफ ले जाकर रखकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।
प्रशासन का कहना है कि सर्विस रोड में अवरोध उत्पन्न करने वालों कोई जमीन नहीं है। यदि उनकी जमीन है तो वह उसकी पैमाइश कराए। वहीं अवरोध उत्पन्न करने वालों का कहना है कि मौके पर हमारी जमीन है। जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।