महिलाओं को डिजिटल साक्षर होना जरूरी: सरिता भगत

महिलाओं को डिजिटल साक्षर होना जरूरी: सरिता भगत

अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा, महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर

महिलाओं ने महिला व छात्राओं को किया सम्मानित

Indu Prabha
पटना। आज हमलोग डिजिटल युग में जी रहे हैं, इसलिए खासकर महिलाओं को डिजिटल साक्षर होना जरुरी है। खुशी की बात है की अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा, महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है। महिलाओं को अपने पारिवारिक बंधनों से मुक्त होकर अपनी और अपनी देश के बारे में सोचने की क्षमता को विकसित करनी चाहिए। उक्त बातें, अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा द्वारा पिछले दिनों अयोजित बलभद्र पूजा सह सम्मान समारोह में महिलाओं द्वारा सम्मानित होने के बाद सरिता भगत, जो पारिवारिक दायित्व का निर्वाह करती हुई पीएचडी कर रही हैं, ने मीडिया से कही।

आगे उन्होंने कहा अगर, महिलाएं डिजिटल साक्षर हो जायेंगी तो समाज लीजिए उनका पूरा परिवार डिजिटल साक्षर हो गया। सरिता भगत ने कहा शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है। उक्त अवसर पर मेधावी छात्राओं को भी महिलाओं ने सम्मानित किया जिसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में वनस्पति शास्त्र में स्नातक ओनर्स कर रही आकांक्षा भगत तथा आई आई टी बीएचयू से कम्प्यूटर साइंस में बी टेक कर रही आर्या भगत के नाम शामिल हैं।

समारोह में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने वाली महिलाओं में प्रमुख थीं संगीता चौधरी, इन्दिरा गुप्ता, सुप्रिया भगत तथा प्रमिला आदि। सनद रहे, इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ अरुण कुमार भगत, वरिष्ठ साहित्यकार व पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा, वरिष्ठ कवि व शायर रमेश प्रसाद, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, समाज सेवी सुशील कुमार वियाहुत, प्रदीप भगत तथा दिनेश भगत के अलावा सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent