दबंगों से त्रस्त महिला ने आयुक्त से की कार्यवाही की मांग
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। जनपद के कर्वी तहसील क्षेत्र के भरतकूप निवासी प्रार्थी सावित्री पत्नी स्व. लवकुश ने मंडलायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि नत्थूराम पुत्र रामलाल यादव ने उनकी हिस्से की जमीन को लेकर उनसे एक सौदा किया था। यह सौदा 10 बाई 50 फुट जमीन को मु० लाख रुपए में किया गया था, और इस सौदे के आधार पर इकरारनामा भी हुआ था।
महिला सावित्री का कहना है कि नत्थूराम ने इस सौदे के तहत ₹50,000 की नगद राशि प्राप्त की थी और उसकी सहमति से चहारदीवारी और गेट का निर्माण पहले ही करवा लिया था। इसके अलावा, प्रार्थी ने उक्त भूमि पर कब्जा कर अपनी दुकान बना ली थी, और अब वह अपने परिवार और जवान बेटियों का पालन-पोषण उसी दुकान से कर रही हैं। सावित्री ने बताया कि यह भूमि अकबरपुर, मौजा भरतकूप, इलाहाबाद-बांदा राज्य मार्ग पर स्थित है, जिसमें गाटा संख्या 818 पर नत्थूराम ने हरिचरण सिंह से जमीन खरीदी थी, लेकिन दाखिल खारिज न होने के कारण हरिचरण सिंह के पुत्र ध्यान सिंह के नाम पर दर्ज है। हालांकि, मूल रजिस्ट्री नत्थूराम के नाम है, और पिछले 50 वर्षों से नत्थूराम का कब्जा उस जमीन पर था। इस संदर्भ में रजिस्ट्री के आधार पर प्रार्थी को भी कब्जा दे दिया गया था। प्रार्थी के अनुसार, गाटा संख्या 817 में उनका मकान बना हुआ है, जबकि गाटा संख्या 818 में दुकान, गेट, बाउंड्री और लैट्रिन के साथ टीनसेट छप्पर बना हुआ है। इसी दौरान, विपक्षी पक्ष के लोग, भानु, रजत, और साहिल पुत्रगण स्वर्गीय उदयभान उर्फ बबुआ निवासी अकबरपुर, थाना भरतकूप, आए दिन उनकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करते हैं। इतना ही नहीं, प्रार्थी ने आरोप लगाया कि 29 दिसंबर 2024 को रात्रि 8 बजे भरतकूप थाना क्षेत्र के हल्का दरोगा प्रभारी निरीक्षक के दबाव में आकर, महिला सिपाहियों के साथ उनके घर में घुसकर सामान को फेंकने का प्रयास किया गया। साथ ही उनकी बेटियों को वीडियो बनाने से रोका गया और उनका मोबाइल छीन लिया गया। इस दौरान, गालियाँ देते हुए उन्हें धमकी दी गई कि अगर वे घर छोड़कर सामान कहीं ले जाएं नही तो उनके खिलाफ गंभीर मुकदमें दर्ज कर दिए जाएंगे। प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि दबंगों के दबाव में आकर हल्का लेखपाल और पुलिसकर्मी उनकी ज़मीन से जबरन बेदखली कराने की कोशिश कर रहे हैं। अब, सावित्री ने मंडलायुक्त से अपील की है कि वे भरतकूप थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर राहुल पांडे को उनके साथ अन्याय करने से रोकें। इसके साथ ही, भानु, रजत, और साहिल के खिलाफ दबंगई, गुंडागर्दी और उनकी बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाओं पर कानूनी कार्रवाई के लिए भरतकूप थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाए। प्रार्थी ने न्याय की उम्मीद जताई है और मांग की है कि प्रशासन उनके मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और दबंगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a