इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजन ने किया हंगामा

इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजन ने किया हंगामा

राजेश कुमार श्रीवास्तव
अयोध्या। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। स्वजन चिकित्सक के ऊपर इलाज न करने का आरोप लगाकर हंगामा कर चिकित्सक से अभद्रता किये। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को घंटो समझाने में लगे रहे, जिसके बाद शव लेकर लोग वापस गये। जानकारी के अनुसार शनिवार को गोंडा जिले के मानिकापुर रतासा गांव निवासी शांती देवी पत्नी राम उजागिर की तवियत खराब होने के बाद भर्ती करवाया गया था। शांती के पुत्र नारायण दत्त तिवारी का आरोप है कि डियूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. आरपी राय को इलाज करने के लिए अनुरोध किया तो उन्होंने सोमवार तक इंतजार करने को कहकर चले गये।

उनके जाने के बाद तड़पती मां की स्थित इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. आशीष पाठक को बताने के बाद उन्होंने तत्काल कुछ जांच करवाई और राउंड पर सुबह गए डा. आरपी राय को रिपोर्ट दिखाने लगा तो वह भड़क गए और रिपोर्ट को देखने से इनकार करते हुए दवा बगैर लिखे बाहर निकल लिए। उसी दौरान शांती देवी की मौत हो गयी। डा. आरपी राय का ने सफाई देते हुए कहा कि इमरजेंसी चिकित्सक ने यूटीआई में इन्फ्रेशन बताया था। ब्लड की कमीं आदि कई बीमारी थी। रविवार होने के नाते सोमवार को जांच कराने को कहा गया था। इस बारे में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. चन्द्रभूषण नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हंगामे की जानकारी होने के बाद मौके पर मृतक के पुत्र से बात की गई। उससे पोस्टमार्टम कराने के लिये कहा गया, जिससे चिकित्सक की लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जा सके पर वह इससे इंकार कर शव लेकर चला गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent