परिवारिक मामले को लेकर महिला ने एसपी से की शिकायत

परिवारिक मामले को लेकर महिला ने एसपी से की शिकायत

तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुुमार
उरई (जालौन)। कोतवाली कोंच क्षेत्र निवासी पटेल नगर कोंच किरन देवी पत्नी महेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे ससुर को तीन पुत्र हैं। सबको एक-एक मकान दिया था जिसने अपने निवास करने लगे। जेठ प्रदीप व देवर अरूण द्वारा मेरे ससुर को बहला—फुसलाकर व अपने पक्ष में करके मिला मकान की धोके से ससुर से बसीयत अपने बच्चों के नाम करा लिया जबकि अरूण व प्रदीप को जो आपसी बंटवारा में मकान मिले थे, उसी में निवास कर रहे है। जिस मकान में रह रही है, उसकी बसीयत को कैंसिल कराने हेतु न्यायालय सिविल जज सी०डि० उरई में एक वाद विचाराधीन है। न्यायालय से जो भी आदेश पारित होगा, उसका अनुपालन करेगी। 1 मार्च को समय करीब 11.30 बजे दिन में सास सुधा उर्फ मुन्नी देवी, जेठ प्रदीप देवर अरूण का लड़का छोटू उनके घर के दरवाजे पर पुलिस बल के साथ आकर जबरजस्ती घर खाली करने का दवाब बनाने लगी जिसका विरोध ने किया तो उक्त सभी लोगों ने घर के अंदर रखा खाना-पीना सहित अन्य सामग्री उठाकर फेकने की धमकी देने लगे जिस पर किसी तरह गिडगिडाते हुए भीख मांगी और कहा कि मेरे दो बच्चे हैं जिसमें पुत्र गम्भीर रूप से बीमार है जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा है। कहा कि हम भूखों मर जायेंगे जिस पर उक्त दबंगों द्वारा पुलिस का भय दिखाने लगे तथा आस-पास भीड एकत्र होते देख पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते हुए कहा कि थाने आओ। इस पर पीडित्रता थाने गयी तो पुलिस द्वारा थाने में काफी डराया—धमकाया गया कि उक्त मकान खाली कर दो, वरना तुम्हारे व तुम्हारे पति व बच्चों के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवा देंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleदबंग ने कुल्हाड़ी मारकर युवक को किया घायल
Next articleआबकारी दुकानों के ई-लाटरी प्रक्रिया की तैयारियां पूर्ण: डीएम