मुम्बई। किसी भी कीमत पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना ही कोरोना वायरस से बचाव का इलाज है। कम से कम दो लोगों के बीच 2 मीटर की दूरी रखनी होगी, वरना अगर किसी कोरोना वायरस पीड़ित से आप सम्पर्क में आते हैं तो इससे आपका, परिवार सहित आस-पास के लोग संक्रमित हो जायेंगे। उक्त बातें मुम्बई के समाजसेवी कृष्णकांत जायसवाल ने प्रेस को जारी बयान में कही।
उन्होंने आगे कहा कि लापरवाही से एक से सौ, सौ से हजार, हजार से लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। घर से बाहर निकलने पर इसका कठोरता से पालन सभी से करायें। घर से बाहर जाने का उचित कारण होना चाहिए। चेहरे पर मास्क लगायें। हाथ से कभी न छुए। कान के पास से उतारकर सीधे सैनेटाइजर या साबुन से साफ करें। तत्काल हाथ को भी साफ करें। किसी कीमत पर नाक मुह और आंख बिना हाथ साफ किये ना छूए वरना कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
Jaunpur News : भाजपा नेता राम प्रकाश ने ग्रामीणों को दिये डिटाल व मास्क