बच्चों को देश के लिये खेलते देखना हम सभी की है इच्छा: ममता यादव
मेडल जीत करके आये खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में केडी स्पोर्टस एकेडमी ने खिलाड़ियों ने हासिल किया दूसरा स्थान
तेजस टूडे सं.
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम छितौना में सोमवार को शाम 3 बजे जलकल परिषर में अंतर जनपदीय कराटे चैंपियनशिप में मैडल जीतकर आये छात्रों का एकेडमी में फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया।
विदित हो कि जनपद भदोही के सीडीबी पब्लिक स्कूल जीटी रोड गोपालगंज में रविवार को आयोजित अंतर जनपदीय कराटे चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी छितौना के छात्रों ने मैडल जीतकर गुरुजनों और अभिभावकों का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में 8 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर मिर्जापुर प्रथम स्थान, जौनपुर द्वितीय स्थान, भदोही तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अन्य जिलों वाराणसी, बुलंदशहर, चंदौली, मैनपुरी, कानपुर के भी खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल जीता। वहीं मेडल जीतकर आये केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी छितौना के छात्रों में अभिमन्यु यादव, अथर्व यादव, कौशल विश्वकर्मा, नैंसी यादव, ऋषभ यादव, अदिति सिंह गौतम, सोनाली यादव, राज यादव, कृष सेठ, अपूर्व रंजन, आर्यन गुप्ता, अभ्युदय मौर्य ने गोल्ड मेडल जीता। रितिका यादव, सौम्या यादव, हर्ष यादव, जिज्ञासा रंजन ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं रूद्र यादव, दीपक यादव, सूरज ने ब्रांज मेडल जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ममता यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि केडी स्पोर्ट एकेडमी के बच्चों को देश के लिए खेलते देखना हम सभी की इच्छा है। इस अवसर पर एसबीआई प्रबंधक दीक्षा पाण्डेय, यूबीआई प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, डिप्टी सीएमओ पशु जितेंद्र सिंह, एकेडमी के कोच सोनू यादव, सुभाष फ़ौजी, पंकज कुमार, यादव, संजय सरोज, योगेन्द्र कुमार, उमेश कुमार समेत तमाम शिक्षक और परिजन उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a