विद्यालय संचालक के निधन से शोक की लहर
विद्यालय संचालक के निधन से शोक की लहर
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जनपद के डलमऊ क्षेत्र में स्थित किसान इंटर कॉलेज गंज बड़ेरवा व माया देवी पब्लिक इंटर कॉलेज मुराई बाग के प्रबंधक संतोष यादव के पुत्र मयंक यादव का 8 नवंबर की शाम भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव के पास दुर्घटना में निधन हो गया। मयंक यादव की आगामी 18 नवंबर को शादी होने वाली थी और 8 नवंबर की शाम को शादी की तैयारियों को लेकर मयंक यादव अपने रायबरेली आवास सुभाष नगर से गांव मुराई बाग जा रहे थे तभी देदानी के पास एक ट्रैक्टर से मयंक यादव की मोटर साइकिल की टक्कर हो गयी जिसमें मौके पर ही मयंक यादव का निधन हो गया। मयंक के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। लोगों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आरपी यादव ने युवक की मृत्यु पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि एक प्रतिभावन युवक का असमय चले जाना परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। शिक्षक नेता शैलेश यादव, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, देशराज यादव, सपा नेता राजेंद्र प्रताप यादव, मो शाहिल, शुभम लोहिया, पत्रकार संजय मौर्या, पत्रकार अनुभव स्वरुप यादव, देवेंद्र यादव, विकास सिंह, रवीन्द्र यादव, अभिनव यादव, दीपक राही, देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।