जल धरोहर के पुनर्जीवन के लिये जल प्रहरियों ने शुरु की मुहिम
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जल प्रहरियों द्वारा बुधवार को तहसील कर्वी की विशिष्ट जल धरोहर गोल तालाब दीपक जलाकर जागरूकता का सदेंश दिया। साथ ही जनपद के सभी जल धरोहरों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। जल प्रहरियों ने बुधवार को छोटी दीपावली के अवसर पर गोल तालाब के अस्तित्व को बचाने और उन्हें प्रकाश में लाने के लिए समाज के साथ जलसंवाद किया। इस दौरान जल प्रहरियों ने गोल तालाब मोहल्ले के लोगों के साथ जल धरोहर में अपना एक दीपक जलाया। दीपक जलाने के बाद सभी ने जल धरोहर समाज के साथ मिलकर संकल्प लिया कि चित्रकूट की सभी मृत प्राकृतिक जल धरोहर मंदाकिनी, सरयू नदी, जल महल, तालाब, बावली झील के पुनर्जीविन के लिए जल प्रहरी समाज और सरकार को जगाते रहेंगे। समाजसेवी अभिमन्यु भाई ने कहा कि चित्रकूट के समाज को जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले जल अकाल से लड़ने की क्षमता पैदा करनी होगी। इस मौके पर मणि शंकर वर्मा, गुरु पसाद, डॉ. सरेश प्रसाद त्रिपाठी, राम मनोहर वर्मा, बलवीर सिंह, डॉ. मनोज द्विवेदी, अख्तर फराज, शंकर दयाल, डॉ. जेपी नामदेव, डॉ. राम भजन आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।