देवी प्रसाद वर्मा
आजमगढ़। आदर्श देवकली बाबा स्मारक महाविद्यालय उदैना अहिरौला में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के 5वें दिन स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाओं द्वारा दोनों इकाई के मतदाता जागरूकता रैली एवं पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली गई। यह रैली प्राथमिक विद्यालय दनियालपुर, प्राथमिक विद्यालय आलमपुर होते हुए अबरसन, कोतवालीपुर, महरु पूर, चांदनी चौक, पकड़ी होते हुए इकाई केन्द्र पर सम्पन्न हुई जिसमें प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश रंजन उपाध्याय एवं द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव तथा ग्राम पंचायत दनियालपुर एवं आलमपुर ग्राम प्रधान रामसेवक चौहान प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र राजभर तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ राजकुमार उपाध्याय, संजीव विश्वकर्मा, शुभम उपाध्याय, राज नारायण यादव, प्रवीण प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद कुमार, डा. बाल गोविंद दुबे तथा प्रबंधक डा. जगदंबा प्रसाद उपाध्याय उपस्थित रहे। 23 फरवरी से राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष इकाई केअंतर्गत ग्रामीण अंचल में साफ सफाई के साथ लोगों से संवाद कर अपने आस—पास सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश रंजन उपाध्याय ने लोगों से कहा कि समाज मानव का एक अभिन्न अंग होता है जिसके प्रयास से बहुत से लोगों को यह बताने का पूरा प्रयास किया गया कि आपके द्वार जब सफाई अभियान को आयाम तक पहुंचाया जाता है तो यह एक साथ कई गंभीर बीमारियों को समाप्त कर देते हैं। जागरूकता के अभाव में मतदाता अपना अधिकार समझ नहीं पाते, इसलिए जागरूक बने लोगों को जागरूक करें। डॉ राजेश रंजन ने कहा कि साफ—सफाई सेवकों द्वारा करने से ग्रामीण अंचल के लोग भी जागरूक होते हैं और भारी संख्या में लोग इससे जुड़कर सफाई अभियान को महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के साथ ग्रामीण अंचल के प्रधान जिम्मेदार प्रतिनिधि एवं अन्य लोग भी इसमें हिस्सा लेकर इस लोगों के मनोबल को बढ़ाते रहते हैं। कार्यक्रम ग्रामीणांचल में हमेशा होना चाहिए जिससे लोग जागरुक भी होते हैं और सफाई के प्रति लोग सक्रिय रहते हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।