विश्व मांगल्य सभा के जौनपुर कार्यालय का हुआ उद्घाटन
राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा विश्व मांगल्य सभा: डा शकुन्तला यादव
मातृत्व निर्माण से ही होगा सशक्त राष्ट्र निर्माण: श्रुति देशपाण्डेय
तेजस टूडे सं
विद्याधर राय
जौनपुर। नगर के शाही किला रोड पर विश्व मांगल्य सभा के जिला कार्यालय का उद्घाटन विधि—विधान से समारोहपूर्वक मुख्य अतिथि डा. शकुंतला यादव ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. शकुंतला यादव ने कहा कि विश्व मांगल्य सभा राष्ट्र निर्माण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। इस दिशा में मैं भी कुछ योगदान कर सकी तो खुद को भाग्यशाली समझूंगी। अभियान को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करने को सदैव तत्पर रहूंगी।
इसी क्रम में काशी प्रांत की संगठन मंत्री श्रुति देश पाण्डेय ने कहा कि विश्व मांगल्य सभा पूरे देश में सुदृढ़ एवं सक्षम मातृत्व निर्माण का कार्य कर रहा है। देव, देश व धर्म से परिपूर्ण मातृत्व का निर्माण ही विश्वमांगल्य सभा का उद्देश्य है। संस्कृति के नष्ट होने से ही विकृति का जन्म होता है, इसलिए संस्कृति को बचाए रखना हम-सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर डा. अविनाश पार्थिडकर, जिला संयोजिका पिंकी राय सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों के प्रति आभार विश्वमांगल्य सभा की विभाग संयोजिका कामना सिंह ने किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।