आरोप: जान से मारने की धमकी से क्षुब्ध होकर युवक ने खाया जहर
जहर खाकर जान देने का वीडियो वायरल, वीडिओ के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी
तेजस टूडे सं.
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय केराकत थाना एवं थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के आसमान पट्टी गांव के एक युवक का जहर खाकर जान देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो डेढ़ महीने पुराना है। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी घर छोड़कर फरार है।
मृतक के भाई राजकुमार ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई राजा ने गांव के ही सौरभ पांडेय को अपना वीवो मोबाइल 30 हज़ार में बेचा था परंतु वह पैसा नहीं दे रहा था। कई बार पैसा मांगने पर नही दे रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिससे क्षुब्ध होकर मेरे भाई ने जहर खाकर जान दे दी। घटना बीते 27 सितम्बर की है। घटना के बाद पीड़ित को सिंधौरा वाराणसी इलाज के लिए ले जाया गया जहां हालात गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गये और बिना पुलिस को सूचना दिए दूसरे दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना का वीडिओ रविवार को वायरल होने पर लोगों को जानकारी हुई। वीडियो को किसी ने जिले के उच्चधिकारियों को भेज दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई गई। केराकत कोतवाल सतीश सिंह और थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये। मृतक के भाई और उनकी माँ ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।