सड़क किनारे, गली, मोहल्ले में कचरों का ढेर लगा रहे ग्रामीण
सड़क किनारे, गली, मोहल्ले में कचरों का ढेर लगा रहे ग्रामीण
कूड़ा प्रबन्धक केन्द्र को धता बता रहे ग्रामीण, नदारत सफाईकर्मी
तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। विकास खण्ड हैसर बाजार के अधिकतर ग्राम पंचायत मे आरआरसी सेंटर बनाया गया हैं, फिर भी कचरे का अंबार सड़क, गली मोहल्ले में पसरा रहता है। विकास खंड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली में कूड़ा प्रबंधन के लिए बनाया गया आरआरसी सेंटर बेकार साबित हो रहा है। कस्बे व बाज़ार के लोग सुबह-शाम अपने घरों से निकले कूड़े—करकट को आरआरसी सेंटर में न डालकर सड़क किनारे फेंककर चले आते हैं जिसके दुर्गंध से राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान व ब्लॉक मुख्यालय पर किया। लेकिन आज तक कूड़ा निस्तारण केन्द्र का उपयोग नहीं हो
मालूम हो कि ग्राम पंचायत महुली बाज़ार में कूड़ा निस्तारण के लिए दलित बस्ती के पास आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया गया है। कस्बे के लोग सुबह-शाम अपने घरों से निकले कूड़ा-करकट तथा सफाई कर्मियों द्वारा उठाए गए कचरों को आरआरसी सेंटर के बजाय दलित बस्ती के पास सड़क के किनारे खुले में फेंककर चले आते हैं जिस पर कोई रोक-टोक नहीं होती है। सड़क के किनारे खुले में कचरा फेंकने से भारी दुर्गंध उठती है जिससे राहगीरों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्राम निवासी राजकुमार गुप्ता, कमरुद्दोहा, श्याम लाल, रामसेवक चौरसिया, सईदुल्लाह, भालचंद्र सोनकर आदि ने बताया कि कस्बा के लोगों से खुले में कचरा फेंकने से कई बार मना किया गया लेकिन वह भोर ही में कचरा फेंककर चले जाते हैं। इसकी शिकायत ब्लाक पर भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड सहायक अधिकारी मोईनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कचरे के निस्तारण के लिए आरआरसी सेंटर का उपयोग ग्रामीण क्यों नहीं कर रहे हैं। इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






