एसडीएम के आश्वासन के बाद समाजसेवी सहित ग्रामीणों ने खत्म किया आमरण अनशन
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। तहसील बबेरु के ग्राम भदेहदू से जल जीवन मिशन एवं एलएनटी विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने को गांव गांव खोदी गई मार्गाें को मानक अनुसार पुनः निर्माण को लेकर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक दर्जनों गांव के लोगों के साथ ब्लॉक तहसील जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाते रहे किंतु संबन्धित बिभागीय अधिकारियों की मनमानी से जगह—जगह मार्गाें को खोद कर फेंक दिया है लेकिन निर्माण न करने से आजिज मजबूर होकर 14 सितंबर से सैकड़ों ग्रामीण के साथ आमरण अनशन भूख हड़ताल पर ग्राम भदेहदू में ही बैठ गये लेकिन जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन अनशन कारियों को आजमाता रहा आज दोपहर अनशन में लगातार बैठे रामेश्वर उर्फ सीताराम बाबाजी की तबियत गम्भीर हो गई तभी बांदा चित्रकूट की सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल अनशनकारियों के बीच आईं और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अनशन कारियो की हालत गंभीर होने की जानकारी दी तभी नायब तहसीलदार बबेरू उपजिलाधिकारी बबेरु पुलिस प्रशासन सहित संबन्धित टेक्निकल टीम मौके पर आकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्यदाई संस्थाओं द्वारा लीपापोती किए जाने एवं जनसमस्याओं की आवाज उठाने वाले समाजसेवी पर पीसी पटेल जनसेवक केऊवर ट्रैक्टर से कुचलने वालों की खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाकर 2 दिनों में जांच कर संस्था में जल जीवन मिशन के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन देकर आमरण अनशन खत्म करवाया। क्षेत्रीय समाजसेवियों व अनशनकारी ग्रामीणों ने साफ शब्दों में अधिकारियों से कहा कि यदि 2 दिनों में संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जाएगी तो मजबूरन हम क्षेत्रवासियों राष्ट्रीय राजमार्ग अतर्रा फतेहपुर के ग्राम साथी में रोड चक्काजाम करने पर बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी। इस मौके पर हजारों ग्रामीण सहित क्षेत्रवासी किसान मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।