दलित कालोनी को बुलडोजर से तोड़कर अवैध कब्जा पर भड़के ग्रामीण
तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र लोगों ने सोमवार को महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरा में बुलडोजर लगाकर दलितों के नाम से आवंटित कॉलोनी को तोड़ दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करते हुये दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दबंगों के खिलाफ पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा अविलंब कार्यवाही नहीं की गई। अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो वह मजबूर होकर थाना व एसडीएम कार्यालय धनघटा का घेराव करने पर बाध्य होंगे।
प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधान श्रीराम सहित ग्रामीण अजीत कुमार, धीरज कुमार, दीपक कुमार, मनजीत, प्रकाश, संतोष, राजाराम आदि ने बताया कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरा में पूर्व में दलित कालोनी के नाम से 12 कमरे सड़क के किनारे बनाये गये थे। भवन जर्जर होने के कारण उसमें रह रहे लोग इधर-उधर बस गये। इस खाली पड़ी कॉलोनी को गांव के ही आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र लोगों द्वारा सोमवार को बुलडोजर के मदद से एक हिस्सा ढहा दिया गया।
जानकारी होने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें जानमाल की धमकी देकर वहां से खदेड़ दिया। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मना किया लेकिन दबंग कॉलोनी की जमीन पर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आए जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। पुलिस और राजस्व विभाग से कार्रवाई की मांग किया।
ग्रामीणों का कहना था कि अवैध कब्जाधारी भूमि माफिया किस्म और अपराधी परिवृत के लोग हैं जो लगातार उन्हें जानमाल की धमकी दे रहे हैं। घटना से पुलिस व तहसील प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा था। इस घटना को लेकर गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है। समय रहते पुलिस और प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर थाना व तहसील पर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।