अवर अभियन्ता ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। किसी जगह के नाम पर कराये जाने वाले प्रस्तावित काम को अवर अभियन्ता ने अपने रिश्तेदारों को लाभ दिलाने के नाम पर न केवल बदल दिया बल्कि ग्रामीणों की पूंछतांछ पर कहा कि मेरी मर्जी जहां होगी वहां काम कराया जायेगा।ज्यादा नेतागिरि करोगे तो उल्टा मुकदमे में फंसा दूंगा। एक ऐसी शिकायत ग्राम पदारथपुर निवासी नवीन त्रिवेदी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में कराये गये काम का जिक्र करते हुये कहा है कि बनाई जा रही सीसी रोड को मानक विहीन व मनमर्जी से बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में शिकायतकर्ता तिन्दवारी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पदारथपुर निवासी नवीन का कहना है कि बमुश्किल ग्राम पंचायत पदारथपुर में तिन्दवारी ब्लाक से एक सीसी रोड प्रस्तावित हुई, जिसे मुख्य मार्ग से लेकर ठाकुर जी का मंदिर (लीला दास) तक जाना था लेकिन जिम्मेदार अवर अभियन्ता ने अपने एक रिश्तेदार विनय नामक व्यक्ति को निजी मैदान को पक्का करा दिया। जब गांव वालों ने पूंछा प्रस्ताव तो कुछ और था तो अवर अभियन्ता ने कहा कि काम मेरी मर्जी से होगा। जहां चाहूंगा जैसे चाहूंगा कराउंगा, ज्यादा नेता नगरी करोंगे तो मुकदमे में फंसा दूंगा। शिकायत में जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया है कि पूरा कराया गया सीसी रोड का निर्माण मानक विहीन और मनमर्जी से बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने सहित सरकारी धन की वसूली करके प्रस्तावित कार्य को पूरा कराये जाने की फरियाद की है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।