सहायक के बाद दूसरे दिन ग्राम प्रधान की जली चिता
तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। विकास खण्ड अहिरौला के मतलूबपुर ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान गजाधर प्रसाद मद्धेशिया (55) रविवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें अहिरौला स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां उन्हें जांच के बाद मृत् घोषित कर दिया गया। कई बार लगातार प्रधानी का चुनाव लडने के बाद छठी बार सफलता मिली थी ब्लाक के सबसे सीधे व इमानदार प्रधान में गिनती की जाती थी निधन से विकास खण्ड सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गये शोक संवेदना व्यक्त की। अभी शनिवार को ही इसी ग्राम सभा के रोजगार सेवक के पति व प्रधान के सहायक का काम देखने बाले संजय कुमार की भी मौत हुई दोनों शव चौबीस घंटे के अंतराल पर एक ही घाट पर जले प्रधान व सहायक दोनों लोगों का शव अहिरौला के तामसा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA