विजय सन्मुख अध्यक्ष, मो. हसीब वरिष्ठ महामंत्री एवं राजीव मंगलानी कोषाध्यक्ष निर्वाचित
तेजस टूडे ब्यूरो
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल विरमानी एवं सहायक चुनाव अधिकारी देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच एवं अध्यक्ष पद से एक पर्चा वापसी के बाद 8 पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर विजय सन्मुख, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रेम कृपलानी, सुनील जोतवानी, उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष वर्मा, रजनीश खरे, रमेश मंलानी, वरिष्ठ महामंत्री पद पर मो० मोहम्मद हसीब (बबलू) कोषाध्यक्ष पद पर राजीव रंगलानी, मंत्री पद पर आशीष शर्मा, सुशील वर्मा, संगठन मंत्री सुरेंद्रर पाल सिंह, प्रचार मंत्री प्रमोद कुमार अरोड़ा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल विरमानी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों बधाई देते हुये कहा कि आलमबाग लखनऊ व्यापार मण्डल के व्यापारियों की समस्या जो भी होगी, वह अपनी पूरी ताकत के साथ हल कराने का प्रयास करेंगें यह हमें भरोसा है। अनिल विरमानी एवं देवेन्द्र गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को निर्वाचन सम्पन्न कराने में अपना पूरा सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
अध्यक्ष विजय सन्मुख, वरिष्ठ महामंत्री मो. हसीब, कोषाध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने सर्वप्रथम लखनऊ व्यापार मण्डल को धन्यवाद दिया जिसने पूरी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराकर चुनाव सम्पन्न हुआ। वहीं चुनाव अधिकारी अनिल विरमानी एवं देवेन्द्र गुप्ता को धन्यवाद दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।