सांगठनिक चुनाव को लेकर तेज हुईं सरगर्मियां
सांगठनिक चुनाव को लेकर तेज हुईं सरगर्मियां
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। सांगठनिक चुनाव को लेकर भाजपा में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित करके चुनाव संबंधी बारीकियों से रूबरू कराया गया। कार्यशाला को चुनाव अधिकारी रमेश सिंह ने संबोधित किया जिन्होंने कहा कि पार्टी का सक्रिय बूथ अध्यक्ष भाजपा की रीढ़ है। बूथ अध्यक्ष ही पार्टी को जीत दिलाने के लिए मतदान केंद्रों पर विपक्षियों से मोर्चा संभालता है। भाजपा एक लोकतांत्रिक संगठन है जिसमें सदस्यता अभियान के उपरांत सभी दायित्वों पर सांगठनिक चुनाव निर्धारित समय पर पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाते है। उन्होंने कहा कि दायित्व ऐसे कार्यकर्ता को देना चाहिए जो इसे पूरी निष्ठा के साथ निभा सके। भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। आम जनमानस का विश्वास पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। प्रत्येक व्यक्ति पार्टी के साथ जुड़कर राष्ट्र सेवा में सहभागिता करने को उत्सुक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की चुनाव से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने जनपद के सभी 25 मंडल के चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। कार्यशाला की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई। जिलाध्यक्ष ने आभार ज्ञापित करते हुए सदस्यता अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, एससी-एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत, रामकुमारी मौर्य, अमरीश रावत, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, रचना श्रीवास्तव, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।