पीड़ित ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

पीड़ित ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

एकल खिड़की खोले जाने की उठाई मांग
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष हरीकिशुन करन के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि जमा करता हित संरक्षण बडस एक्ट 2019 के तहत 3 फरवरी 2023 से लगभग 3 माह तक जालौन जिले की लगभग 38 चिटफंड कम्पनी के सभी तहसीलों सहित लगभग 7 लाख भुगतान आवेदन जमा हुए थे जमा हुए आवेदनों को दो वर्ष पूरा हो गया है। इसकी जानकारी संगठन को अवगत करायी जाये। ठगी पीड़ित जमाकर्ता जिलाध्यक्ष हरीकिशुन करण ने कहा कि उत्तर प्रदेश आनलाइन पोर्टल आने के बाद आफ लाइन एकल खिड़की बंद कर दी गयी थी लेकिन पोर्टल भी बंद है जिससे जनपद के लगभग दो लाख भुगतान आवेदन अभी जमा होना बाकी है जिसमें एलयूसीसी, पीजीएफ और जीसीए कंपनी के भुगतान आवेदन जमा होना बाकी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पुनः आफलाइन एकल खिड़की बडस एक्ट 2019 और सक्षम अधिकारी नेम पटल को स्थापित किया जाये। इस मौके पर संजय गुप्ता जिला ब्यवस्थापक, बृजकिशोर वर्मा, लज्जाराम, हरदयाल शाकवार, नंद किशोर पांचाल, राजेश कुमार सिंह, रामबाबू सोनी, राजेश याज्ञिक, प्रभात कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार पाल, दयाशंकर, मेहरबान सिंह, भीम कुमार आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent