तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिलें बरामद की किया। चोरी करने की योजना बना रहे शातिर अभियुक्त मो० निहाल कुरैशी पुत्र अतीक कुरैसी निवासी आजाद नगर बडी मस्जिद के पास थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ व मन्टू गौड़ पुत्र शम्भू निवासी पादरी बाजार जेल रोड़ जनपद गोरखपुर को कुरौली शराब ठेका के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सरिया व एक हथौड़ी बरामद की गयी। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद दोनों मोटरसाइकिलों को जनपद लखनऊ से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में क्रमशः थाना पीजीआई व थाना कृष्णानगर में मुकदमा दर्ज है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।