इण्टर हॉस्टल कम्पीटिशन फेस्ट में विभिन्न प्रकार की इंडोर एवं आउट डोर प्रतियोगिताएं आयोजित

इण्टर हॉस्टल कम्पीटिशन फेस्ट में विभिन्न प्रकार की इंडोर एवं आउट डोर प्रतियोगिताएं आयोजित

तेजस टूडे ब्यूरो
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय की प्रेरणा और मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट 2025 को 19 से 28 फरवरी तक आयोजित करेगा जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह उपस्थित रहेंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वीके शर्मा ने बताया कि इस फेस्ट का शुभारंभ 19 फरवरी को सुबह 9 पर हबीबुल्लाह हॉस्टल में किया जाएगा जबकि इस फेस्ट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 फरवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक मालवीय सभागार में 2 अपराह्न किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप सिंह ने बताया कि इस इंटर हॉस्टल कम्पीटिशन फेस्ट में विभिन्न प्रकार की इंडोर एवं आउट डोर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विभिन्न पुरुष एवं महिला छात्रावासों के अंतःवासियों के लिए नियोजित प्रतियोगिताओं को कुल 3 वर्गों में विभाजित किया गया है।
प्रथम वर्ग में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, मुशायरा, स्किट, रंगोली, मिमिक्री तथा कुकिंग को शामिल किया गया है। द्वितीय वर्ग में साहित्यिक (शैक्षिक) प्रतियोगिताओं को शामिल किया जाएगा जिसमें डिबेट, जस्ट ए मिनिट, क्विज, पोस्टर मेकिंग, स्वरचित कविता तथा शायरी को रखा गया है।
तृतीय वर्ग में खेलकूद (स्पोर्ट्स) प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें आउटडोर प्रतियोगिताओं में क्रिकेट (केवल लड़कों के के लिए), कबड्डी (केवल लड़कियों के लिए), बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी, रिले रेस, ट्रेक इवेंट्स तथा इंडोर प्रतियोगिताओं में चेस, कैरम, टेबल टेनिस आदि को शामिल किया गया है।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों, ए०पी० सेन हॉल तथा विश्वकर्मा ऑडिटोरियम में किया जाएगा। साथ ही आउटडोर खेलों का आयोजन परांजपे ग्राउंड, शिवाजी ग्राउंड, द्वितीय परिसर में स्पोर्ट्स ग्राउंड आदि स्थानों पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फेस्ट में भारतीय अंत:वासियों के साथ विदेशी अंत:वासी भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता के लिए विभिन्न प्रोवोस्ट एवं असिस्टेंट प्रोवोस्ट को समन्वयक एवं सह-समन्वयक बनाया गया है। इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल भी बनाये गये हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleजब फफककर तहसीलदार के सामने रोने लगा फरियादी
Next articleअयोध्या में एण्टी ड्रोन सोल्यूशन किया गया सक्रिय