14 नवम्बर को बाल दिवस पर किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम
14 नवम्बर को बाल दिवस पर किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के तत्वावधान में किशोरों के शारीरिक मानसिक विकास हेतु बाल कार्निवाल महोत्सव का उद्घाटन सचिव जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर किशोरों ने विभिन्न योग व मेडिटेशन कार्यक्रमों के अतिरिक्त महापुरूषों की जीवनी पर आधारित विभिन्न नाटक का मंचन मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद हरदोई महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कार्निवाल के उददेश्यों को प्रस्तुत करते हुए संस्था अधीक्षक सौरभ पाठक ने आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा को उक्त कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। इसके अन्तर्गत आगामी बाल दिवस 14 नवम्बर तक संस्था में प्रत्येक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 11 नवम्बर को संस्था में खेलकूद प्रतियोगिताओं (वालीबाल, बैडमिन्टन, कबडडी, खो-खो, चेस, लूडो, कैरम) का आयोजन किया जायेगा। 12 नवम्बर को किशोरों के मध्य गायन वादन, नृत्य इत्यादि की प्रतियोगिताओं, 13 नवम्बर को आर्ट, पेंटिंग की प्रतियोगिता वहीं 14 नवम्बर को म्यूजिक/गीत/गान/नाटक, आदि का आयोजन किये जाने के साथ किशोरों द्वारा तैयार किये गये। विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया जायेगा। बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले किशारों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप ने किशोरों के कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए संस्था परिसर में निर्माणाधीन पुस्तकालय व किशोरों के द्वारा बनायी गयी तमाम पेंटिंग व क्राफट का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट, हार्टफुलनेस इन्स्टीटयूट के ध्यान व योग प्रशिक्षक डा0 संजय सिंह, संस्था के अधीक्षक सौरभ पाठक, अभिषेक अवस्थी, सर्वेश श्रीवास्तव, देवेश सिंह स0अ0, रवि कुमार स0अ0, राजकुमार, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।