नये वर्ष पर हुये तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने न्यू ईयर का आयोजन किया जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रात 12 बजे नये साल का स्वागत केक काटकर और आतिशबाजी से किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी और सदस्य अपने परिवार के साथ मौजूद थे।![](https://tejastoday.com/wp-content/uploads/2025/01/004-1.jpg)
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि 2025 का स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर की रात जेसी सदस्यों के परिवार के साथ हाई फाइव 25 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में तंबोला, पासिंग द बॉल, ग्रैब प्रॉप्स आदि गेम्स आयोजित हुये। इसके अलावा ख्याति, रक्षा, रुचि, आयुष, आरुष, आदित्य, दिव्यांश, काव्या, राम्या, सानवी, आराध्या, रिम्मी, सिद्धि, आर्यन, जाह्नवी, आर्या आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आयुष्मान ने किया। कार्यक्रम संयोजक अमृता जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, धीरज जायसवाल और विकास अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार आभार जताया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, रविकांत जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, सौरभ सेठ, अविनाश जायसवाल, आशीष जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, डॉ सुधाकर मिश्रा, डॉ रुचि मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a