वैश्य एकता परिषद ने व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष का किया अभिनन्दन | #TEJASTODAY

वैश्य एकता परिषद ने व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष का किया अभिनन्दन | #TEJASTODAY

वैश्य एकता परिषद ने व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष का किया अभिनन्दन | #TEJASTODAY     जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद बैंकर की अध्यक्षता में नगर उद्योग ब्यापार मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल का माल्यार्पण और पुष्प भेंट करके अभिनन्दन किया गया। नगर के गल्ला मंडी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि, महामंत्री उत्तरी आनंद साहू, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा तथा डीके अग्रवाल का भी स्वागत किया गया। इस दौरान अरविन्द बैंकर ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जायसवाल को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि वैश्य एकता परिषद सदैव व्यापार मंडल के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज जायसवाल ने कहा कि हमारे बीच के वैश्य परिवार के ही पदाधिकारी को नगर अध्यक्ष बनाया जाना यह हम सभी के लिए हर्ष की बात है। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि परिषद द्वारा मिले इस सम्मान को मैं जीवन भर याद रखूंगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्याम चंद्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल, ऋषिदेव साहू, हेमंत जायसवाल, अवधेश गिरि, अश्वनी जायसवाल, धीरज साहू, राहुल, अतुल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज जायसवाल ने किया तो लोगों के प्रति आभार अतुल गुप्ता ने व्यक्त किया।

जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद बैंकर की अध्यक्षता में नगर उद्योग ब्यापार मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल का माल्यार्पण और पुष्प भेंट करके अभिनन्दन किया गया। नगर के गल्ला मंडी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि, महामंत्री उत्तरी आनंद साहू, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा तथा डीके अग्रवाल का भी स्वागत किया गया।

इस दौरान अरविन्द बैंकर ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जायसवाल को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि वैश्य एकता परिषद सदैव व्यापार मंडल के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज जायसवाल ने कहा कि हमारे बीच के वैश्य परिवार के ही पदाधिकारी को नगर अध्यक्ष बनाया जाना यह हम सभी के लिए हर्ष की बात है। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि परिषद द्वारा मिले इस सम्मान को मैं जीवन भर याद रखूंगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्याम चंद्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल, ऋषिदेव साहू, हेमंत जायसवाल, अवधेश गिरि, अश्वनी जायसवाल, धीरज साहू, राहुल, अतुल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज जायसवाल ने किया तो लोगों के प्रति आभार अतुल गुप्ता ने व्यक्त किया।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्वरोजगार के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित |#TEJASTODAY जौनपुर। साहब सरन रावत उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि जनपद के युवा/युवतियों को उत्तर-प्रदैश सरकार द्वारा विशेष योजना एम०एस०एम०ई० के अन्तर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेत आनलाइन आवेदन के लिये पात्रता हाईस्कूल पास एवं आयु सीमा १८ से ४० वर्ष के बीच होनी चाहिए। निर्माण व सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण की सीमा १.०० लाख से २५.०० लाख तक है जिसमें आवेदक को २५ प्रतिशत अनुदान/छूट प्रदान की जायेगी। अधिक जानकारी के हेतु तहसीलवार सहायक प्रबन्धक/क्षेत्रीय सहायक शाहगंज व बदलापुर जय प्रकाश, ७००७६३७०६३, सदर व केराकत राजेश राही ९४५०३८८०८७, ७८८०३९६००१ एवं मडियाहूॅ व मछलीशहर राजेश भारती ७३९८२७८६७७, ७००७७२०३५८ से सम्पर्क करें। अन्य जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर सम्पर्क किया जा सकता है।

Happy Independence day : Lotus Beauty Parlour & Boutique Center | Mohalla Nakhas Jaunpur | Mo. 9721480645, 7007896494 | #TEJASTODAY

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent