कर्पूरी ठाकुर जयन्ती पर वैद्य समाज ने मनाया उत्सव, मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान

कर्पूरी ठाकुर जयन्ती पर वैद्य समाज ने मनाया उत्सव, मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान

तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। वैद्य जी (सेन) समाज संगठन के तत्वावधान में शहर के एक गेस्ट हाउस में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ मनाई गई। इस भव्य आयोजन में नाई समाज के समाजसेवी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सरकारी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथियों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.बी. आर्या उपस्थित रहे जिनका स्वागत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवनंदन सविता और जिला अध्यक्ष नीरज सविता ने अपनी टीम के साथ माल्यार्पण और बुकें देकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में इं. रमेश चंदा, इंजी. बीरबल, वरिष्ठ पत्रकार बी.डी. बंसल, बलवीर सिंह जिलाध्यक्ष महोबा, नारायण दास ओमरे कालपी, कवि एवं संगीतकार राज नारायण सवित मोंठ, विजय चौधरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।

——इनसेट——
सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में वैद्य जी (सेन) समाज के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जो दर्शकों को खूब पसंद आईं। साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध विहारी वैद्य एवं संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र याज्ञिक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर संस्थापक आर.के. गुरु जी, प्रदेश संगठन मंत्री बृजमोहन वैद्य, मंडल अध्यक्ष दीपांशू सविता, जिला प्रभारी आकाश सविता, जिला महामंत्री अंकुर सविता, जिला प्रवक्ता देवेंद्र सविता, जिला मीडिया प्रभारी महावीर याज्ञिक, जिला संगठन मंत्री हिमांशू सविता, अतुल सेन, जिला सचिव मुकेश याज्ञिक, नगर अध्यक्ष पंकज मुंशी, नगर उपाध्यक्ष आकाश सविता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के माध्यम से समाज को एकजुट करना, मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करना और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा। उपस्थित जनों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुये इसे समाज के उत्थान के लिए प्रेरणादायक बताया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent