मण्डल में यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 संदिग्ध हिरासत में

मण्डल में यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 संदिग्ध हिरासत में

तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (एटीएस) ने आज़मगढ़ मंडल के शहरों में एक साथ छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि छापेमारी अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहे संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद यूपी एटीएस छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक 5 संदिग्धों को एटीएस ने उठाया है जिनसे पूछताछ की जा रही। एटीएस की हिरासत में लिए गए लोगों के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से होना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस ने बीती रात आज़मगढ़ मंडल के आज़मगढ़ जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद टीम ने तड़के मऊ व बलिया जिले में छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक बलिया जिले के सुखपुरा थाना सहित अन्य थानों में छापेमारी की जहाँ से 3 युवकों को एटीएस ने हिरासत में लिया है। दोनों जिलों से हिरासत में लिए गए सभी पांच संदिग्धों से एटीएस पूछताछ कर रही है।
हालांकि एटीएस के छापेमारी या हिरासत में लिए गए संदिग्धों के बारे स्थानीय प्रशासन कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल के कई युवा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे। ऐसे में यूपी एटीएस लगातार इन युवाओं की तलाश कर रही थी जिसके चलते यह छापेमार कार्रवाई की गई और कई संदिग्धों को पकड़ा गया। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में यूपी एटीएस को कई अहम सुराग मिले हैं।
बताते चलें कि गुजरात और हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में रविवार को फरीदाबाद के पाली गांव से गिरफ्तार किया गया आतंकी अब्दुल रहमान अबु बकर अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था। वह लंबे समय से पाकिस्तान के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मॉड्यूल से जुड़ा था। आतंकी प्रशिक्षण के बाद वह फरीदाबाद से हथियार लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या लौटने ही वाला था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करने के साथ छापेमारी में जुटी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleअवैध असलहा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
Next articleकोच कान्हा गौशाला का डीएम ने किया निरीक्षण