रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में रेलमंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक जलालगंज को सौंपा गया पत्रक
कहा— शटल एक्सप्रेस, बरेली सुपरफास्ट, बेगमपुरा एक्सप्रेस व श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव से 150 ग्राम पंचायत के लोग होंगे लाभान्वित
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी/ अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में जलालगंज रेलवे-स्टेशन पर कुछ प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं श्री विश्वकर्मा ने शटल वाराणसी लखनऊ, बरेली सुपर फास्ट, बेगमपुरा एक्सप्रेस व श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्री भारत सरकार अश्विन वैष्णव को सम्बोधित स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। प्लेटफॉर्म नम्बर 2 से रेलवे फाटक तक रोड की भी मांग की गयी।
बताते चलें कि जलालगंज रेलवे स्टेशन से पूर्व करीब 15 किलोमीटर थाना गद्दी, कनवानी, पराऊगंज, चंवरी बड़े मार्केट पश्चिम में सीतमसराय, पुरेव, कुसियां बड़े मार्केट दक्षिण में त्रिलोचन महादेव, मकरा, फूलपुर कठिराव, रामपुर सोइरी बड़े मार्केट उत्तर में सिरकोनी स्थित है। वहीं लगभग डेढ़ सौ गांवों के लोग इस रेलवे स्टेशन से जुड़े हैं। इन्हें लखनऊ, दिल्ली आदि जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है या तो यह लोग वाराणसी या जौनपुर जाएं। वाराणसी की दूरी 50 किलोमीटर और जौनपुर की दूरी लगभग 35 किलोमीटर के आस—पास है। हम लोग आशा करते हैं कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव हमारी इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए यहां की जनता के हित में कार्य करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रघुनाथ यादव, आदित्य नारायण, प्रेमधर, अमित सिन्हा, मुश्ताक अहमद, रवीन्द्र, सुजीत विश्वकर्मा, आशीष खैरवार, अविनाश, शमीम अहमद सहित तमाम क्षेत्रीय लोग रहे। ज्ञापन देने के बाद अपने सम्बोधन में रालोद उपाध्यक्ष ने कहा कि जलालगंज रेलवे-स्टेशन पर चन्दवक, मडियाहूं, फूलपुर व सिरकोनी के बीच के गावों के लोगों को यातायात की असुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों का ठहराव अति आवश्यक है। जिलाध्यक्ष रघुनाथ यादव ने कहा कि जलालगंज रेलवे-स्टेशन पर जिन ट्रेन के ठहराव की मांग की गयी है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।