अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्करचालक व बाइक को 5 सौ मीटर तक घसीटा
पुलिस ने चालक व कार को दबोचा
तेजस टूडे सं.
अनुभव शुक्ला
ऊंचाहार, रायबरेली। स्थानीय नगर के मुख्य चौराहे पर दूल्हे के लिए सजी एक कार ने जमकर तांडव मचाया। एक के बाद दूसरे बाइक को टक्कर मारने के बाद कार में फांसी बाइक को वह 500 मीटर तक घसीट ले गया। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर है। हादसा रविवार की शाम नगर के मुख्य चौराहे पर हुआ है। ऊंचाहार नगर में दूल्हे के लिए एक कार सजावट के लिए आई हुई थी। उसके बाद कार का चालक वापस क्षेत्र के जमुनियाहार गांव बारात उठाने के लिए जा रहा था। तभी उसने नगर के चौराहा के पास सड़क पार कर रहे मोहम्मद तलीम निवासी कस्बा ऊंचाहार की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद उसने कार मोड़ी और सामने बाइक पर खड़े रतापुर गांव के गुरशरण और सूर्या की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में गुरशरण की बाइक कार में फंस गई और कार  चालक बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए नगर के एचडीएफसी बैंक तक ले गया जहां लोगों ने घेर कार को रोक लिया। इस हादसे को देखकर सभी लोग दंग रह गए। चौराहा पर अफरा—तफरी मच गई थी। कार जब रुकी तो स्थानीय लोगों ने पकड़कर कार चालक को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार चालक को बचाया। बताया गया कि कार चालक नशे की हालत में था। उधर घायलों में गुरशरण की हालत गंभीर है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleबसपा प्रदेश प्रभारी ने सरकार पर लगाये तमाम आरोप
Next articleशादी समारोह में शराबियों ने डीजे संचालक से की मारपीट