Advertisement

सड़क हादसे में दो ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल

सड़क हादसे में दो ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल

अमित शुक्ल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत जौनपुर-रायबरेली मार्ग स्थित पुलिया पर बुधवार की सुबह हुई दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष सन्तोष शुक्ला एवं सतहरिया चौकी प्रभारी द्वारा घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से घायलों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के निवासी हरेन्द्र गौड़ 35 वर्ष मध्य प्रदेश के सीधी से ट्रक में मोरंग लादकर आजमगढ़ जा रहे थे और लबली सिंह 45 वर्ष निवासी यमुनानगर हरियाणा ट्रक लेकर वाराणसी से रानीगंज प्रतापगढ़ जा रहे थे कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रायबरेली जौनपुर हाईवे पर सतहरिया स्थित पुलिया पर रात्रि से ही हो रही भारी बारिश के कारण अनियंत्रित होकर आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे दोनों ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर सन्तोष शुक्ला, सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पाण्डेय व थानाध्यक्ष पंवारा मनोज कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रक में फँसे चालकों को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों ट्रक चालकों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे का कारण हाईवे पर बनी पुलिया का अत्यन्त संकरा होना बताया जा रहा है।
इस हादसे के बाद लगभग तीन घण्टे तक रायबरेली जौनपुर हाइवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सड़क के दोनों तरफ लगभग तीन किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। वाहनों की लम्बी कतारों के चलते लगे भीषण जाम को हटवाने में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी तब जाकर लगभग तीन घण्टे बाद हाइवे पर आवागमन शुरू हो सका।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent