बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार | #TEJASTODAY

बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार | #TEJASTODAY

बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार | #TEJASTODAY रामपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा पट्टी (डिहवा) गांव में गत रविवार को शौच के लिए गई नाबालिक लड़की का दो लड़कों ने जबरन बलात्कार किया जिस पर पिड़िता के पिता ने सोमवार की शाम थाने में जाकर दोनों अभियुक्ंतो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दोनों अभियुक्तों को पाक्सो ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिस शुरू की जिसके परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने गिरफ्तार कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि गोरा पट्टी गांव मैं गत रविवार को नाबालिक लड़की शौच के लिए निकली तभी मंदिर के पीछे अविनाश यादव उर्फ चुकुनी पुत्र राजपति यादव उर्फ झिगुरी निवासी गोरापट्टी जोनीपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर और विशाल सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी गोरापट्टी डीहवा थाना रामपुर जनपद जौनपुर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे जैसे ही वो झाड़ियों के करीब पहुंची इन्होंने उसका मुंह बंद कर बलात्कार किया पिज़्ज़ा ने घर पहुंचकर अपने पिता को सारी बात बताई जिस पर पिता हीरालाल यादव ने उक्त दोनों अभियुक्तो के खिलाफ तहरीर दी। थानध्यक्ष तहरीर मिलने के छ: घण्टे बाद दोनों अभियुक्तो को गीरफ्तार कर 342, 376D व पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

रामपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा पट्टी (डिहवा) गांव में गत रविवार को शौच के लिए गई नाबालिक लड़की का दो लड़कों ने जबरन बलात्कार किया जिस पर पिड़िता के पिता ने सोमवार की शाम थाने में जाकर दोनों अभियुक्ंतो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दोनों अभियुक्तों को पाक्सो ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिस शुरू की जिसके परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने गिरफ्तार कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि गोरा पट्टी गांव मैं गत रविवार को नाबालिक लड़की शौच के लिए निकली तभी मंदिर के पीछे अविनाश यादव उर्फ चुकुनी पुत्र राजपति यादव उर्फ झिगुरी निवासी गोरापट्टी जोनीपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर और विशाल सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी गोरापट्टी डीहवा थाना रामपुर जनपद जौनपुर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे जैसे ही वो झाड़ियों के करीब पहुंची इन्होंने उसका मुंह बंद कर बलात्कार किया पिज़्ज़ा ने घर पहुंचकर अपने पिता को सारी बात बताई जिस पर पिता हीरालाल यादव ने उक्त दोनों अभियुक्तो के खिलाफ तहरीर दी। थानध्यक्ष तहरीर मिलने के छ: घण्टे बाद दोनों अभियुक्तो को गीरफ्तार कर 342, 376D व पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्वरोजगार के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित |#TEJASTODAY जौनपुर। साहब सरन रावत उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि जनपद के युवा/युवतियों को उत्तर-प्रदैश सरकार द्वारा विशेष योजना एम०एस०एम०ई० के अन्तर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेत आनलाइन आवेदन के लिये पात्रता हाईस्कूल पास एवं आयु सीमा १८ से ४० वर्ष के बीच होनी चाहिए। निर्माण व सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण की सीमा १.०० लाख से २५.०० लाख तक है जिसमें आवेदक को २५ प्रतिशत अनुदान/छूट प्रदान की जायेगी। अधिक जानकारी के हेतु तहसीलवार सहायक प्रबन्धक/क्षेत्रीय सहायक शाहगंज व बदलापुर जय प्रकाश, ७००७६३७०६३, सदर व केराकत राजेश राही ९४५०३८८०८७, ७८८०३९६००१ एवं मडियाहूॅ व मछलीशहर राजेश भारती ७३९८२७८६७७, ७००७७२०३५८ से सम्पर्क करें। अन्य जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर सम्पर्क किया जा सकता है।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

वस्त्रदान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु​ सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

पवन शुक्ला की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent