इस राज्य के दो लाख छात्र इंटर की परीक्षा में हुए फेल, सरकार ने किया ऐसा | #TEJASTODAY

इस राज्य के दो लाख छात्र इंटर की परीक्षा में हुए फेल, सरकार ने किया ऐसा | #TEJASTODAY



इस राज्य के दो लाख छात्र इंटर की परीक्षा में हुए फेल, सरकार ने किया ऐसा | #TEJASTODAY बिहार। सरकार का बड़ा फैसला-मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में फेल हुए दो लाख से ज्यादा छात्रों को पास घोषित किया गया। बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में फेल हुए 2 लाख 14 हजार से ज्यादा छात्रों को पास घोषित कर दिया गया है. दरअसल सरकार कोरोना के कारण कम्पार्टमेंटल परीक्षा नहीं ले पा रही है, लिहाजा ये फैसला लिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में ऐसे लाखों छात्र फेल घोषित किये गये हैं जो सिर्फ एक या दो विषय में फेल थे. इसके कारण उनका रिजल्ट फेल घोषित किया गया था. सरकारी नियमों के मुताबिक ऐसे छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है. अगर कम्पार्टमेंटल परीक्षा में वे पास कर जाते हैं तो उन्हें पास घोषित किया जाता है लेकिन कोरोना संकट के कारण बिहार में मैट्रिक और इंटर की कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन संभव नहीं था. लिहाजा बिहार विद्लायल परीक्षा समिति ने राज्य सरकार से दिशा निर्देश मांगा था. सरकार ने कहा कि कोरोना के कारण कम्पार्टमेंटल परीक्षा संभव नहीं है और अगर दो-तीन महीने बाद ये परीक्षा ली भी जाये तो रिजल्ट घोषित करने में नवंबर-दिसंबर तक का समय लग जायेगा. ऐसे में छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा का कोई लाभ नहीं मिल पायेगा. कोरोना के कारण कम्पार्टमेंटल परीक्षा को स्थगित किये जाने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बडा फैसला लिया है. सरकार ने ऐसे सभी छात्रों को पास घोषित कर दिया है जो कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के योग्य थे. यानि एक या दो विषय में फेल थे. सरकार ने तय किया है कि ऐसे छात्र जिस विषय में फेल हैं उसमें उनका नंबर बढ़ा कर उन्हें पास घोषित कर दिया जायेगा. सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसा फैसला अपवाद स्वरूप सिर्फ एक बार के लिए लिया गया है. यानि अगले साल ये फैसला अमल में नहीं लाया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 2020 की मैट्रिक परीक्षा में 1 लाख 8 हजार 459 छात्र एक विषय में फेल कर गये थे. वहीं, 99 हजार 688 छात्र दो विषय में फेल थे. ऐसे छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की मंजूरी थी. यानि मैट्रिक परीक्षा में फेल हुए कुल 2 लाख 8 हजार 147 छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति थी. वहीं इंटर परीक्षा 2020 में 46 हजार 5 छात्र एक विषय में तो 86 हजार 481 छात्र दो विषयों में फेल थे यानि इंटर परीक्षा में फेल होने वाले कुल 1 लाख 32 हजार 486 छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति थी। राज्य सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक इंटर परीक्षा के कुल 72 हजार 610 छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया गया है। वहीं मैट्रिक परीक्षा के 1 लाख 41 हजार 677 छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया गया है। सरकार ने कहा है कि इस फैसले से लाखों छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बच गया है और वे आगे की कक्षा में नामांकन ले सकेंगे गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था, वहीं मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था।

बिहार। सरकार का बड़ा फैसला-मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में फेल हुए दो लाख से ज्यादा छात्रों को पास घोषित किया गया। बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में फेल हुए 2 लाख 14 हजार से ज्यादा छात्रों को पास घोषित कर दिया गया है. दरअसल सरकार कोरोना के कारण कम्पार्टमेंटल परीक्षा नहीं ले पा रही है, लिहाजा ये फैसला लिया गया है.

विपिन मौर्या मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी ने जनपद के दो नायब तहसीलदारों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। जानकारी के अनुसार मछलीशहर में लगभग डेढ़ वर्षों से तैनात नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह यादव का स्थानान्तरण बदलापुर तहसील के लिये कर दिया गया। जबकि बदलापुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार शुक्ला को मछलीशहर का कार्यभार सौंपा गया। नव नियुक्त नायब तहसीलदार ने गुरुवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में ऐसे लाखों छात्र फेल घोषित किये गये हैं जो सिर्फ एक या दो विषय में फेल थे. इसके कारण उनका रिजल्ट फेल घोषित किया गया था. सरकारी नियमों के मुताबिक ऐसे छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है. अगर कम्पार्टमेंटल परीक्षा में वे पास कर जाते हैं तो उन्हें पास घोषित किया जाता है लेकिन कोरोना संकट के कारण बिहार में मैट्रिक और इंटर की कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन संभव नहीं था.

नौपेड़वा हनुमान मंदिर पर की गई पूजा अर्चना, बांटी गई मिठाईयां | #TEJASTODAY सूरज जायसवाल नौपेडवा, जौनपुर। अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा श्री राम मंदिर शिलान्यास व भूमि पूजन के कार्यक्रम से देशभर में उत्सव जैसा माहौल है लोग घरों एवं मंदिरों में पूजन अर्चन, दीये जलाने व मिठाईया बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। बच्चे बड़े खुश हो कर दीये जालए इसी क्रम में गल्ला मंडी एवं नौपेडवा बाजार हनुमान मंदिर परिसर में युवा समाज सेवक श्री नीरज जायसवाल एवं पप्पू उमरवैश उर्फ विधायक की अगुआई में कार्यकर्ता उक्त मंदिर में पूजन अर्चन के साथ मिठाईया बांटी उत्साही कार्यकर्ताओं ने जाकर घर घर मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता जाहिर किये। इस मौके पर दिलीप अग्रहरी, चंदन जायसवाल, महेश मोदनवाल, गौतम जायसवाल, विजय जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, हरीशंकर निगम, हिमांशु सोनी, अंकित जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार ओमकार मिश्रा, राजेश जायसवाल, अनमोल जायसवाल, अनुराग जायसवाल, गुड़िया अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।

लिहाजा बिहार विद्लायल परीक्षा समिति ने राज्य सरकार से दिशा निर्देश मांगा था. सरकार ने कहा कि कोरोना के कारण कम्पार्टमेंटल परीक्षा संभव नहीं है और अगर दो-तीन महीने बाद ये परीक्षा ली भी जाये तो रिजल्ट घोषित करने में नवंबर-दिसंबर तक का समय लग जायेगा. ऐसे में छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा का कोई लाभ नहीं मिल पायेगा.

थानाध्यक्ष की चेतावनी का किया उल्लंघन तो हुआ ऐसा | #TEJASTODAY सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना जांच हेतु डॉ. श्यामधर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम एक घण्टे इंतजार करती रही कोई जांच कराने नहीं आया तो वे थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र की मदद लिये। थानाध्यक्ष तुरन्त मयफोर्स सिकरारा चौराहा व पुरानी बाजार में लाउडस्पीकर से लोगों को जांच शिविर में पहुँचकर जांच कराने की बात कही। अन्यथा दुकाने बंद कराने व विधिक कार्रवाई की चेतावनी के बाद लोग जांच कराने को घरों से निकले।

कोरोना के कारण कम्पार्टमेंटल परीक्षा को स्थगित किये जाने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बडा फैसला लिया है. सरकार ने ऐसे सभी छात्रों को पास घोषित कर दिया है जो कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के योग्य थे. यानि एक या दो विषय में फेल थे. सरकार ने तय किया है कि ऐसे छात्र जिस विषय में फेल हैं उसमें उनका नंबर बढ़ा कर उन्हें पास घोषित कर दिया जायेगा. सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसा फैसला अपवाद स्वरूप सिर्फ एक बार के लिए लिया गया है. यानि अगले साल ये फैसला अमल में नहीं लाया जायेगा.

वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष | #TEJASTODAY सुरेरी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भानपुर मुस्लिम बस्ती के दुकानदारों ने गांव के ही एक दबंग युवक पर प्रत्येक दुकानों से जबरन वसूली करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुरेरी थाने पर लिखित तहरीर दिया है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुर मुस्लिम बस्ती गांव निवासी फौजदार, मोहम्मद अरमान, हसनैन सहित कई लोगों की भानपुर गांव में मीट की दुकान है। आरोप है कि गांव का ही दबंग युवक सद्दाम उक्त दुकानों पर पहुंचकर जबरन वसूली करता है। विरोध करने पर मारपीट करने के लिए भी अमादा हो जाता है। बीते मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सद्दाम हसनैन की दुकान पर पहुंच कर दुकान पर बैठे उसके भतीजे मैनुद्दीन से पैसों की मांग करने लगा। जब उसने विरोध किया तो सद्दाम उसे मारने पीटने लगा। जैसे ही यह सूचना सद्दाम के परिजनों को लगी तो उसके परिजन हैदर, असलम व सिंटू भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष होने लगा, जिस दौरान फौजदार व मैनुद्दीन को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज कर पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले, जिससे कई लोगों को हल्की चोटें आई है। वहीं घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 2020 की मैट्रिक परीक्षा में 1 लाख 8 हजार 459 छात्र एक विषय में फेल कर गये थे. वहीं, 99 हजार 688 छात्र दो विषय में फेल थे. ऐसे छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की मंजूरी थी. यानि मैट्रिक परीक्षा में फेल हुए कुल 2 लाख 8 हजार 147 छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति थी. वहीं इंटर परीक्षा 2020 में 46 हजार 5 छात्र एक विषय में तो 86 हजार 481 छात्र दो विषयों में फेल थे यानि इंटर परीक्षा में फेल होने वाले कुल 1 लाख 32 हजार 486 छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति थी। राज्य सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक इंटर परीक्षा के कुल 72 हजार 610 छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया गया है।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है।

वहीं मैट्रिक परीक्षा के 1 लाख 41 हजार 677 छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया गया है। सरकार ने कहा है कि इस फैसले से लाखों छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बच गया है और वे आगे की कक्षा में नामांकन ले सकेंगे गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था, वहीं मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था।

Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 ओलंदगंज के इन दुकानों पर ​डीएम ने कसा शिकंजा, 13 अगस्त तक रहेंगी बंद | #TEJASTODAY जौनपुर। डीएम द्वारा दिये निर्देश पर सूचना अधिकारी द्वारा बृहस्पतिवार को ओलंदगंज/जहांगीराबाद में दुकानों में दुकानदार तथा ग्राहकों द्वारा मास्क लगाये जाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक दुकानों पर लापरवाही देखने को मिली। इसकी सूची उन्होंने डीएम को सौंप दिया। जिस पर डीएम ने सभी दुकानों को 13 अगस्त तक बंद करने व 500—500 रूपये जुर्माना वसूलने का निर्देश देते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है कि शासन के आदेश का पालन न हो। संक्रमण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इन्हें आत्म अवलोकन करने हेतु इनकी दुकान को एक हफ्ते के लिए बंद रखा जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent