फैक्ट्री के कबाड़ के साथ अर्धनिर्मित कूकर छिपाकर जा रही ट्रक सीज
चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हाकिंस कूकर फैक्ट्री के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संलिप्तता सम्भव
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया स्थित एक फैक्ट्री से गत्ता (कबाड़) में छिपाकर अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर लेकर जा रहे डीसीएम ट्रक को चौकी प्रभारी सतहरिया गंगा सागर मिश्रा द्वारा सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से कबाड़ लादकर एक ट्रक प्रयागराज की ओर जाने हेतु जैसे ही आगे बढ़ा। पुलिस चौकी पर उपस्थित चौकी प्रभारी सतहरिया गंगा सागर मिश्रा सन्देह होने पर ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी लेने लगे। तलाशी के दौरान कागज के गत्तों के बीच छिपाकर भारी संख्या में अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर रखें गये थे। चौकी प्रभारी ने इस बाबत जब ट्रक चालक इम्तियाज अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी कस्बा थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर से कागजातों की मांग की तो वह कागजात नहीं दिखा सका।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा ने हाकिंस कूकर के अधिकारियों को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हाकिंस कूकर के अधिकारी बरामद अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर आदि सामानों का निरीक्षण कर वापस लौट गए। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया से कबाड़ के नाम पर चोरी छिपे सामान ढोए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं जिसके कारण पुलिस पहले से सतर्क थी। उन्होंने बताया कि आशंका होने पर कागज का गत्ता (कबाड़) लेकर जा रही डीसीएम ट्रक यूपी 72 सीटी 2129 को रोक कर उसकी जांच की गई जिसमें भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर आदि सामानों को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को सीज कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस सम्बन्ध में अभी तक कूकर फैक्ट्री की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। फैक्ट्री की तरफ से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।