विवि में सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया गया नमन
तेजस टूडे सं.
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने नमन किया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। उनका कृतित्व और व्यक्तित्व आज के युवाओं के लिए बहुत सारे संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलाई।
अनुप्रयुक्त सामजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश की कई रियासतों को एकजुट किया. उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व आज भी प्रेरणादायक है। नशा मुक्ति परिसर एवं समाज अभियान के समन्वयक डॉ मनोज पाण्डेय ने विद्यार्थियों को अपने परिवार के साथ ही समाज को नशा मुक्त करने की अपील की। विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु शपथ दिलाया। इसी क्रम में माय भारत की प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात सुरक्षा एवं एकता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. एसपी तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ रामांशु सिंह, डॉ पुनीत धवन, डॉ सौरभ सिंह, डॉ धीरेन्द्र चौधरी समेत विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।