द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिको को दिया गया प्रशिक्षण

द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिको को दिया गया प्रशिक्षण

पवन मिश्रा
कौशम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण एम०वी० कान्वेन्ट स्कूल एण्ड कालेज, ओसा में दो पलियों में (प्रातः 9 बजे से मध्यान्ह १२ बजे तक एवं अपरान्ह २ बजे से ५ बजे तक) सामान्य एवं ई०वी०एम० प्रशिक्षण कुल प्रथम पाली में ८०० कार्मिक एवं द्वितीय पाली में ८०० कार्मिकों को कुल १६०० कार्मिकों को सामान्य एवं ई०वी०एम० हैण्डस आन से प्रशिक्षित किया गया। पार्टी संख्या २३३ दिनेश सिंह खजाची, इलाहाबाद डिस्ट्रिक क्वापरेटिव बैंक मंझनपुर द्वितीय मतदान अधिकारी, पार्टी संख्या २८० श्री सचिन कुमार सिंह खजाची, इलाहाबाद डिस्ट्रिक को-आपरेटिव बैंक मंझनपुर द्वितीय मतदान अधिकारी, पार्टी संख्या ३३८ सुमन शुक्ला स्वास्थ्य कार्यकत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा द्वितीय मतदान अधिकारी, पार्टी संख्या ३४५ दिलीप पाण्डेय, आंकिक सहायक सहकारी बैंक मंझनपुर द्वितीय मतदान अधिकारी, पार्टी संख्या २०५ तृतीय मतदान अधिकारी हंसराज सफाई कर्मी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) चायल, पार्टी संख्या २०६ तृतीय मतदान अधिकारी जयकरन सिंह चतुर्थ श्रेणी कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, कौशाम्बी, पार्टी संख्या २०९ तृतीय मतदान अधिकारी सुभाष बेलदार कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, कौशाम्बी तथा पार्टी संख्या २२८ तृतीय मतदान अधिकारी दुर्गा प्रसाद मेठ कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये। इस सम्बन्ध में डॉ० रवि किशोर त्रिवेदी प्रभारी अधिकारी (कार्मिक-प्रशिक्षण) मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि उक्त अनुपस्थित ०८ कार्मिक को षनिवार को प्रशिक्षण दिया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent