आंवला व पान कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण
तेजस टुडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालय के सामने आँवला पैक हाऊस ग्राउण्ड ग्राम-गोड़े में आवंला एवं पान के कृषकों को प्रशिक्षण विजय किशोर सिंह उद्यान निरीक्षक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुशरूबाग प्रयागराज एवं डॉ. राम सेवक चौरसिया पूर्व प्रधान वैज्ञानिक एनबीआरआई लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आंवला फसल प्रबन्धन, आंवला तुड़ाई के पश्चात प्रोसेसिंग तथा उससे सम्बन्धित सरकार की विभिन्न योनजाओं के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा जनपद में बन रहे आंवला फंक्शनल पैक हाउस के बारे में जानकारी देते हुए किसानां से अनुरोध किया गया कि वे अधिकाधिक संख्या में आंवला फंक्शनल पैक हाउस कमेटी की सदस्यता प्राप्त कर लें जिससे भविष्य में उसका लाभ प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का संचालन मो. फाजिल उद्यान निरीक्षक द्वारा किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA