यातायात जागरूकता रैली व विश्व जल संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर रविंद्र कुमार गौतम के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हंसराज, कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार शर्मा,कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शशांक चंदेल की उपस्थिति में विशेष शिविर के छठवें दिन यातायात जागरूकता रैली तथा विश्व जल संरक्षण दिवस कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. केसरी नंदन शर्मा सहायक आचार्य विधि विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा विश्व जल संरक्षण दिवस पर जल संचयन के महत्व के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को बताया गया। जल ही जीवन है इस बात पर ज्यादा बल मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर लंका कृष्ण प्रताप यादव द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई। विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच संतोष नारायण पांडेय द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा यातायात रैली गायत्री शक्तिपीठ से नगवां मालिन बस्ती तक निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा कुछ स्लोगन का प्रयोग किया गया। जैसे दुर्घटनाओं से अगर रखना है दूरी तो हेलमेट है सबसे जरूरी, वाहन नियंत्रित गति में चलाएं जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं, हम सब का एक ही नारा प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हंसराज द्वारा आज के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। गायत्री शक्तिपीठ परिवार के सदस्य वीरेंद्र कुमार द्वारा गीत के माध्यम से मद्यपान से यातायात पर पड़ने वाले प्रभाव को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशांक चंदेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक आशीष मिश्रा, आशीष गिरी, आदित्य कृष्णा, चंद्र कुमार सरोज, सूरज प्रजापति, किशन, कीर्ति राज, चिराग त्रिपाठी, हरिओम पांडेय, अभिनीत यादव, अमन सिंह, दीपक, तन्मय, विशाल, गोपी, मनीष, सौरभ पटेल, विकी पटेल, राहुल आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।