व्यापारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
तेजस टूडे ब्यूरो
एम अहमद
भिनगा, श्रावस्ती। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश पर जिले के नगर भिनगा अध्यक्ष शशिभूषण गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने आगामी बजट में उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राहत देने की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारियों और उद्योगों से संबंधित कई अहम मुद्दों को उठाया गया है।
पदाधिकारियों ने मांग की कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की जाए। जीएसटी के विभिन्न स्लैब को घटाकर अधिकतम तीन स्लैब किया जाए और 28% जीएसटी स्लैब को समाप्त किया जाए। नगद लेन-देन की सीमा को बढ़ाकर ₹1 लाख किया जाए। आयकर दाताओं को 10 लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाए। कंपनियों और पार्टनरशिप फर्मों के लिए एक समान टैक्स स्लैब लागू किया जाए। जीएसटी से सजा का प्रावधान हटाया जाए। बैंक हॉलिडे को कम किया जाय, ताकि व्यापारी अपनी सुविधा अनुसार बैंकिंग कार्य कर सकें। अनाज, मसाले, दूध उत्पाद, मिठाइयों जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त किया जाए। मंडी समिति जैसे अनावश्यक लोकल टैक्सों को खत्म किया जाए। जीएसटी में पंजीकृत 60 साल से ऊपर के व्यापारियों को पेंशन की व्यवस्था की जाए। आयकर और जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों व उनके परिवार के लिए 10 लाख का हेल्थ सुरक्षा कार्ड बनाया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शशिभूषण गुप्ता ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं लेकिन उनकी समस्याओं को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। सरकार को व्यापारियों और उद्योगों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे कदम उठाने चाहिए जो न केवल उनके काम को आसान बनाएं, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन भी दें।
इस अवसर पर वरिष्ठ जिला महामंत्री राम किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष मुजम्मिल अहमद, मंत्री खालिद रजा खान, नगर भिनगा संरक्षक अब्दुल कादिर इदरीसी, नगर अध्यक्ष शशिभूषण गुप्ता, उपाध्यक्ष जमालुद्दीन इदरीसी, महामंत्री राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रईस अहमद, वरिष्ठ मंत्री पवन गुप्ता, संगठन मंत्री योगेश सागर, सुनील गुप्ता उर्फ घंटी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






