बढ़ती ठण्ड में मदद के लिये व्यापारियों ने बढ़ाये हाथ
उद्योग व्यापार मण्डल ने दिये एक हजार कम्बल
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। बीते दो दिन से तराई में बढ़ी ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों के सहयोग से प्रशासन को 1000 कंबल दिए गये हैं। बुधवार सुबह व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के माध्यम से प्रशासन को एक हजार कंबल सौंपे। कंबल देने गये प्रतिनिधिमंडल में दीपक सोनी दाऊ जी, बृजमोहन मातनहेलिया, कुलभूषन अरोरा, मनीष मल्होत्रा, आशीष कंसल, नवनीत अग्रवाल, सुमित खन्ना सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे। कंबल देने से पहले उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को बुकें देकर बधाई दिया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका व नगर अध्यक्ष दीपक सोनी ‘दाऊ जी’ ने बताया कि तमाम व्यापारी व सामाजिक संगठन स्वयं कंबल बांटने निकलते हैं। कई स्थानों पर ऐसी जानकारी मिली है कि बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के पास एक ही व्यक्ति को एक या दो से अधिक कंबल मिल जा रहे हैं जबकि वास्तविक जरूरतमंदों तक कंबल नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिला प्रशासन के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से अलग—अलग क्षेत्रों में कंबल वितरण बेहतर ढंग से होना संभव होता है।
इसी क्रम में व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन के माध्यम से कंबल वितरण में उक्त सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि कंबल सहयोगियों में विशेष तौर पर फ्लोर मिल एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, साल्वेंट एसोसिएशन, गल्ला मंडी, एस.के. इंजीनियरिंग, होटल रिजॉर्ट एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, रेडीमेड एसोसिएशन, टू-व्हीलर एसोसिएशन, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सहित अन्य व्यापार संगठनों तथा व्यापारियों का सहयोग रहा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a