शीतला चौकियां की मिट्टी जांचने के लिये टीम ले गयी साथ
तेजस टूडे ब्यूरो
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम की मिट्टी की जांच के लिए टीम शीतला चौकियां पहुंचीं। गुरुवार शाम 5 बजे सरोवर के किनारे स्थित काल भैरव मंदिर के समीप से कहीं 2 फीट नीचे से तो कहीं 5 फीट नीचे से तथा कहीं—कहीं 10 फीट नीचे से मिट्टी निकालकर पैकेट बनाया गया। पैकेट पर अरुण सॉल प्राइवेट लिमिटेड का लेबल लगा था। टीम के एक सदस्य ने मात्र इतना कहा कि मिट्टी की जांच लखनऊ लैब में होगी। जांच किसलिए हो रही है। क्या कार्य आगे होना है, यह नहीं बता पाये। किस कारण मिट्टी ली जा रही है, क्षेत्रीय लोगों में उत्सुकता बनी है
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।