नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति विरासत के गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित कराना: डाॅ. मनोज
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। राजकीय संग्रहालय झाॅसी द्वारा चलाये जा रहे अभियान चलो राजकीय संग्रहालय के अन्तर्गत झाॅसी के विभिन्न स्कूलों को संग्रहालय का नि:शुल्क भ्रमण कराया जा रहा है। अब यह अभियान जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यही है कि नयी पीढ़ी के अन्दर भारतीय संस्कृति विरासत के समृद्धशाली एवं गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित कराना है। उपनिदेशक डाॅ मनोज गौतम ने कहा कि इस अभियान को जिला विद्यालय निरीक्षक झाॅसी रती वर्मा के सहयोग से सम्भव हो सका। यह भी कहा कि इस अभियान से यह देखने में आया है कि बच्चों ने अपनी कला एवं संस्कृति को जानने के प्रति उत्साह एवं जागरूकता दिखया/प्रदर्शित किया। यह अभियान 30 नवम्बरतक विशेष रूप से चलाया जा रहा है। संग्रहालय भ्रमण 14 नवम्बर को बालदिवस के अवसर पर स्कूलों से विशेष अनुरोध आ रहे है जिससे यह प्रमाणित होता है कि स्कूलों द्वारा छा़त्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति विरासत के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 5 स्कूलों केशव बाल शिक्षा सदन जालौन, इण्डस वैली पब्लिक स्कूल महोबा, आईडल काॅनवेन्ट स्कूल झाॅसी, लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर झाॅसी एवं शान्ति देवी पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ के 292 छात्र/छात्राएं एवं 51 गुरूजनों ने संग्रहालय का भ्रमण किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।