बाबू एलपीएस पब्लिक स्कूल में तिरंगा प्रतियोगिता आयोजित
संदीप पाण्डेय
हरचंदपुर, रायबरेली। बाबू एल.पी.एस पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में बच्चों द्वारा तिरंगा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी बच्चों को विद्यालय के अध्यापकों द्वारा निर्देशित किया गया इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी अपने हाथों से बनाए हुये तिरंगे को ही अपने घरों पर फहराएंगे और विद्यालय लेकर आएंगे। बच्चों ने सुंदर ढंग से तिरंगे को आकार दिया और अंत सभी कक्षाओं में से एक—एक विजयी बच्चों के नाम की घोषणा भी की गई।
प्रधानाचार्या सपना श्रीवास्तव ने सभी विजयी बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिसमें अनन्या श्रीवास्तव व मानस, रिया व कार्तिकेय, निशा और शिवम, इकरा नूर व आदर्श सैनी, रोमिल, उमैमा, प्रियांशु मौर्य, प्रिंसी व संचिता सिंह विजयी बच्चे रहे। साथ ही साथ इस वर्ष राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी को भी 26 जनवरी को मनाया जाना है। विद्यालय में बसंत पंचमी के पूर्व दिवस पर बच्चों ने पीले वस्त्र पहनकर पीजी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय में सरसों के पुष्प के पीले रंग की चमक फैला रहे थे। प्रकृति की सुंदरता व बसंत पंचमी की प्राकृतिक छटा को दिखाने के लिए इन बच्चों को शिक्षकों के साथ सरसों के खेत में सरसों के पुष्प की पीले रंग की विशेषता को बताते हुए उनसे रूबरू कराया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।