9 मार्च तक चलेगा त्रिस्तरीय खेल महाकुम्भ

9 मार्च तक चलेगा त्रिस्तरीय खेल महाकुम्भ

तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव व जिलाधिकारी डा० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सांई तेजा सीलम के निर्देश पर त्रिस्तरीय जौनपुर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर को नोडल बनाया गया है।
विकास खण्ड, तहसील व जनपद स्तर पर खेल विधा वॉलीबाल, खो खो, 100 मी० दौड़, 200 मी० दौड़, शाट पूट व लांग जम्प व कुश्ती की प्रतियोगिता 4 से 9 मार्च तक होगी। प्रतियोगिता में अण्डर 15 वर्ष के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन के दृष्टिगत बेटी बढाओ कार्यक्रम अन्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु संयोजित किये जाने से संदर्भित कार्यक्रम की पहुंच आमजन सामान्य तक को जायेगी।
तत्क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय को संयुक्त रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव के साथ आयोजक के रूप में प्रस्तावित किया गया है। युवा कल्याण विभाग जौनपुर को सांसद क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत खेल-कूद से सम्बन्धित उपकरण प्राप्त हुये है। संदर्भित खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleविनम्रता इंसान का सबसे बड़ा आभूषण है: सीमा द्विवेदी
Next articleकलेक्ट्रेट में एमएसएमई आउटरीच शिविर का हुआ आयोजन