उर्बरक की तीन दुकाने निलंबित, 29 संदिग्ध नमूने जांच हेतु भेजे गए

उर्बरक की तीन दुकाने निलंबित, 29 संदिग्ध नमूने जांच हेतु भेजे गए

बलिया (पीएमए)। जिलाधिकारी महोदया बलिया के निर्देश के क्रम में उर्बरक की दुकानों पर उपजिलाधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी की कार्यवाही के अंतर्गत तहसील रसरा, बेल्थरा रोड में उप जिलाधिकारी रसरा, उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड के साथ जिला कृषि अधिकारी बलिया द्वारा 14 उर्बरक व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी कर उर्वरक के 11 संदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए। तहसील बांसडीह एवं बैरिया में उप जिलाधिकारी के साथ अपर जिला कृषि अधिकारी बलिया द्वारा छापेमारी कर उर्बरक के 10 संदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए एवं तहसील सदर तथा सिकंदरपुर में उप जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की गई एवं उर्बरक के 8 संदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए। इस प्रकार से जनपद में कुल 34 उर्बरक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर उर्बरक के 29 संदिग्ध नमूने ग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उर्बरक के 3 ब्यावसायियो राज खाद भंडार, दुर्गा खाद भंडार और वर्मा खाद भंडार द्वारा pos मशीन में उर्बरक का रियल टाइम एक्नॉलेजमेंट न किये जाने के कारण उर्बरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबन की कार्यवाही की गई है। बीज और खाद की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से की जाएगी एवं जिस भी व्यवसाई द्वारा POS मशीन के माध्यम से नियमानुसार उर्वरक की बिक्री नहीं की जाएगी, एवम नकली बीज बेचा जाएगा उनके लाइसेंस को निरस्त करते हुए एफoआईoआरo दर्ज कराया जाएगा।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent