तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू
तेजस टूडे सं.
मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। बाबू एल.पी.एस. पब्लिक स्कूल में बच्चों के तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी बच्चों ने सहभागिता की प्रथम दो दिवसो में क्लास पी.जी, एल.के.जी, यू.के.जी के बच्चों ने इंडोर और आउटडोर गेम्स खेलें । इंडोर खेलों में लूडो, कैरम,चेस, आउटडोर खेलों में कबड्डी, रेस, बैडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों ने बढ़—चढ़कर भाग लिया।
प्रथम दिवस का उद्घाटन डॉक्टर सचिन निगम द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि मानसिक तौर पर स्वस्थ होना भी जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । कई बार आज की भाग दौड़ भरी लाइफ में बच्चे अपना शारीरिक व मानसिक विकास नहीं कर पाते हैं । जिसके कारण वह कई बार डिप्रेशन का भी शिकार होते हैं, इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी किया जाए और मानसिक विकास के लिए बच्चों का खेलना भी महत्वपूर्ण है । द्वितीय दिवस का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर द्वारा किया गया।
विभिन्न खेलों के आयोजनों के समापन पर सीओ आकांक्षा पांडेय, एसएचओ संतोष सिंह और महिला कांस्टेबल मिनी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जोकि सभी पर अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं रहा। नुक्कड़ नाटक में कक्षा 8 के बच्चे साक्षी, स्तुति, अभय मौर्य, राज, अरसलान, राज सिंह, प्रिंस, दीपक, चंदन, उमैमा, शुभी, वैष्णवी, तान्या, आर्यन, समीक्षा, सोनम कश्यप, निधि ने भाग लिया।
इन्होंने इस नाटक के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया की सच्ची देशभक्ति क्या है केवल सेना में सेवा करना या अपने समाज की सेवा करना जिसकी सराहना सीईओ आकांक्षा पांडेय एवं एसएचओ संतोष सिंह ने की और कहा कि इस तरह के नाटकों को चौराहों पर आम जन मानस के सामने दिखना चाहिए जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त हो और बच्चों की प्रतिभा भी सिर्फ चार दिवारी में घिरकर ना रह जाए। इसको बाहर निकलने का भी मौका मिले। विद्यालय में ही आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों को सीओ आकांक्षा पाण्डेय ने प्रमाण पत्र भी दिए। उन्होंने अत्यंत हर्ष के साथ बच्चों को इसी तरह निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सपना श्रीवास्तव, विशिष्ट सलाहकार एडवोकेट विकास, इंचार्ज आकाश व शाजिया, सामिया, श्रद्धा, गरिमा, दीपा, ममता, निधि, स्नेहा, माही, स्मृति, स्नेहा वर्मा, स्नेह लता, ज्योति, अमित, काजल, अनामिका, सिम्मी, अंजलि, प्रतिभा, सुगंध, प्रतिभा सिंह, दामिनी आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a