चोरों ने दो दुकानों से किया लाखों की चोरी
जितेन्द्र सिंह चौधरी
गोसाईपुर, वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी से कुछ दूरी पर गोसाईपुर चौराहे के पास बीती रात चोरों द्वारा दो दुकानों से लगभग 10 लाख की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहियाँ निवासी सुगंधा ब्यूटी पार्लर के मालिक सरोज दूबे ने बताया कि सोमवार की शाम अपने दुकान में 60 हजार रूपये कैश रखे थे जिससे अगले दिन मंगलवार को मार्केटिंग करना था लेकिन 23 अगस्त 2021 की रात को चोरों ने शटर को तोड़कर 60 हजार कैश व अन्य सामग्री को उठा ले गए। वहीं सूर्या आर्नामेंट एंड ज्वेलरी शॉप के मालिक सनी वर्मा व सूर्या सेठ ने बताया कि दुकान से बीते 23 अगस्त की रात शटर तोड़कर लगभग 5 किलो चांदी 110 ग्राम सोना व 25 हजार नगद चोरी हो गई।

सनी वर्मा ने बताया कि मेरी दुकान गोसाईपुर चौराहे के पास सुरेंद्र पांडे के कटरे में स्थित है। चोरी की सूचना 112 नंबर पर दी गई जिसके संबंध में पीआरबी नंबर 616 तत्काल पहुंची। दोनों दुकानों का निरीक्षण करते हुए थानाध्यक्ष चोलापुर को सूचना दी। इधर लोगों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त भी करती है लेकिन क्षेत्र के चोरों का मन इतना बढ़ा है कि पुलिस का जरा भी डर नहीं है। वह निडर होकर क्षेत्र में चोरी करते हैं। गोसाईपुर पुलिस ने बताया कि हम लोग रात में क्षेत्र के प्रत्येक बॉर्डर तक जाकर के गस्त किया है। सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे का कहना है कि इन दोनों चोरियों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। थानाध्यक्ष चोलापुर का कहना है कि ज्वेलरी शॉप व ब्यूटी पार्लर में चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा व चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।