तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र चौधरी
उरई, जालौन। नगर पालिका का एक और नया खेला। पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना से दो करोड़ से अधिक का लोन लेकर शहर में विकास होगा या फिर पालिका होगी और कर्जे में। अब देखना है कि कितना और कब तक होगा शहर का विकास या फिर लोन के रूपये का भी होगा बंदरबाट। शहर में नगर पालिका की स्थिति अब इतनी खराब दिखाई दे रही है कि शासन की योजनाओं से आया रुपया भी विकास कार्यों के लिए कम पड़ रहा या फिर आया रुपया भी छू छा हो गया। शहर में अभी तक नहीं हुआ कोई विकास। छोटे मोटे कार्य कराकर ईओ ने कर दिए कमीशन के चक्कर में बड़े कर्मचारी के पीएफ फंड से कर दिए अपने चहेते ठेकेदारों से बड़े बड़े भुगतान। फिर भी विकास कार्यों के लिए नहीं है पालिका में रुपया। ईओ का बड़ा प्लान कि अब पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना से दो करोड़ से अधिक का लोन लेकर अब कराएगी पालिका शहर में विकास कार्य और फिर देखते है कि कही पालिका ही तो कर्जे में नहीं हो गयी।
——इनसेट——
ईओ ने शासन को भेजी लोन की फाइल
उरई, जालौन। शहर में अब होने वाले विकास कार्यों के लिए अब ईओ ने पं. दीनदयाल योजना के अंतर्गत शासन को भेजी फाइल। 2 करोड़ से अधिक की लोन लेकर अब पालिका विकास कराएगी।
——इनसेट——
पालिका में नहीं है रुपया, कैसी होगी लोन की मंथली किस्त जमा
उरई, जालौन। ज़ब पहले ही पालिका में रुपया नहीं है तो शासन से हुई की मंथली किस्त कैसे जमा होंगी। कही मामला में और कोई मामला तो फिट नहीं
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।