Advertisement

अरविंद सरोज को सयुस के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर दौड़ी खुशी की लहर

अरविंद सरोज को सयुस के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर दौड़ी खुशी की लहर

जौनपुर। जनपद के छोटे गाँव से निकलकर अपने माँ बाप के लाठी का सहारा बनने के 2008 में शिक्षा की नगरी जनपद तात्कालीन (इलाहाबाद) प्रयागराज में 2009 में स्नातक (बीए) में दाखिला लिया। उस दौर में चल रहे छात्रसंघ बहाली आंदोलन में अपने सीनियर बंधुओ के आह्वाहन पर शुरुआत में ही प्रतिभाग करने लगा था। कभी इनरोलमेंट के नाम पर कभी छात्रावास के नाम पर कभी लाइब्रेरी के नाम पर आम छात्रों का शोषण किया जा रहा था। जिससे अछूते हम भी नही थे। विश्वविद्यालय के आंदोलन को आगे बढ़ते देख शामिल हुआ। विश्वविद्यालय के 2010 छात्रसंघ बहाली आंदोलन में शामिल हुआ। 2011 में छात्रसंघ बहाली आंदोलन से छात्रसंघ बहाल हुआ। 2013 में सांस्कृतिक सचिव (प्रकाशन मंत्री) पद पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चुनाव लड़कर उपविजेता रहा।

लोकसेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में जेल गया। 2015 में माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी डॉ राम मनोहर लोहिया जी प्रभावित होकर के छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र से प्रभावित होकर के 2015 में समाजवादी पार्टी के समाजवादी छात्र सभा की जिला सचिव पद ग्रहण करके पार्टी की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आम छात्रों की समस्याओं को लेकर के सदैव छात्रों के हित के लिए लड़ने का कार्य किया अरविंद सरोज जी एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लिए लगातार वर्षों की मेहनत के बाद समाजवादी छात्र सभा के इलाहाबाद जनपद में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए तदुपरांत 2 वर्षों के बाद 2017 में उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी की छात्र सभा में प्रोन्नत करते हुए तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष दिग्विज सिंह देव जी के द्वारा प्रदेश सचिव नामित किया जाता है और लगातार पार्टी के प्रति वफादारी और ईमानदारी के कारण जौनपुर जनपद के सुजानगंज ब्लाक के 2021 के पंचायत चुनाव में सुजानगंज वार्ड नंबर 34 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ते हैं युवाओं के प्रति समाज के प्रति समस्त वर्गों के प्रति इलाहाबाद से लेकर लखनऊ तक सुख दु:ख में सहयोग करने वाले नौजवान किसान छात्र मजदूर दलित पिछड़ा तथा सवर्ण समाज ने अरविंद सरोज सरोज के ऊपर विश्वास जताकर भारी मतों से विजई बनाने का काम करते हैं परंतु वर्तमान की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण चुनाव जीतने के बाद भी धांधली करते हुए जिला पंचायत चुनाव में प्रमाण पत्र न मिलने के कारण हार का सामना करना पड़ता है जिस की लड़ाई मजबूती के साथ न्यायालय में लड़ी जा रही है इसी बीच समाजवादी पार्टी के युवा नेता के इस हौसले को देखते हुए जज्बे को देखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी के आदेश पर तथा तथा समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद साहब ने अरविंद सरोज के हौसले की उड़ान के को देखते हुए, ईमानदारी को देखते हुए इनके सकारात्मक कार्यों के लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद जी ने समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत करके संघर्ष करने संघर्ष करने वाले समान्य नौजवान का सम्मान बढ़ाने का काम किया।
अरविंद सरोज ने मिली नयी जिम्मेदारी के लिए सपा सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव तथा मोहम्मद फ़हद साहब के प्रति आभार जताया।

अरविंद सरोज ने कहा कि 2022 में निश्चित रूप से माननीय श्री अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बना करके प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य करने के लिए संकल्पित है । संपूर्ण उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का युवा आशा भरी निगाहों से माननीय अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए तथा प्रदेश के शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के नए आयामों को प्राप्त करने के लिए अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
इस मौके पर अजीत यादव पूर्व अध्यक्ष इविवि, अखिलेश गुप्ता, डॉ अनुराग यादव,प्रशान्त सिंह समाजसेवी, लालाराम सरोज, सुनील पासी, सुरेन्द्र सरोज, कमलेश, शिवशंकर सरोज, गोलू पासवान, अमरीश, सतीश, कमलेश भारतीया, अवनीश गौतम आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent